लुधियानाः लुधियाना में यातायात पुलिसकर्मी ने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने उसके निर्देश को अनदेखा कर पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं इसे बाद वह ड्राइवर पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर लगभग एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया.
ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक हेड कांस्टेबल हरदीप सिंह ने जब घंटाघर चौक की तरफ से आ रहे एक कार चालक को मोबाइल फोन का प्रयोग करते देखा तो उसे उसने रुकने का इशारा किया था. इससे गुस्साए युवक ने उसके साथ बदतमीजी की. ड्राइवर ने कार को रोकने के बजाय पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह बोनट पर गिर गया. पुलिस ने कहा कि इसके बाद ड्राइवर कार को जालंधर बाईपास की ओर एक किलोमीटर तक ले गया, जिसके बोनट पर कांस्टेबल हरदीप सिंह पड़े हुए थे. भारी यातायात के कारण जब कार की गति हल्की हुई तो पुलिसकर्मी बोनट से गिर गया. हालांकि कार में सवार लोग वाहन के साथ फरार हो गए.
पुलिसकर्मी की वर्दी फटी, लगी चोटें
इस घटना में हरदीप को कुछ चोटें भी लगी हैं. उसकी वर्दी भी फटी है. साथ ही मोबाइल भी टूट गया. हरदीप का सिविल अस्पताल में इलाज करवाया गया. ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस ने आसपास की CCTV फुटेज निकालकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
आरोपी कार चालक की पहचान मुकल मोंटू निवासी मोहल्ला फतेहगढ़ के रूप में हुई है. उस पर थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने धारा 279, 332, 186, 353, 307, 427, 34 IPC के तहत दर्ज कर दिया है. उसके साथ एक युवक भी कंडक्टर सीट पर बैठा था.