चंडीगढ़. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज कैबिनेट मंत्रियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मीटिंग में ऐलान किया है कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर आप अकेले लोक सभा चुनाव लड़ेगी। इस मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कई और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के निवास पर हुए इस फैसले के बाद अब पंजाब आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की जो अफवाहे फैल रही थीं अब उन पर भी विराम लगल गया है।
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने कुल करीब 40 उम्मीदवार इन 13 लोकसभा के लिए शार्ट लिस्ट किए हैं। अगर आप अकेले चुनाव लड़ती है तो यह I.N.D.I.A गठबंधन के लिए करारा झटका होगा।
सीटों को बंटवारे को लेकर दोनों पाटियों के नेताओं में सहमति नहीं
जानकारी के अनुसार इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों के एक साथ मिलकर पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। लेकिन बताया जा रहा है कि सीटों को बंटवारे को लेकर दोनों पाटियों के नेताओं में सहमति नहीं बन पाई है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। इसे लेकर दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब आप के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो चुकी है।
चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी
सूत्रों की मानें तो पंजाब की 13 लोकसभा में चुनाव लड़ने की आप ने पूरी तैयारी पहले ही कर ली है। पार्टी आलाकमान को पहले ही अंदेशा था कि शायद कांग्रेस के साथ उनका तालमेल न बैठे। बताया जा रहा है कि इन 13 लोकसभा में प्रत्याशी बनाने के लिए कुल 40 लोगों के नाम शार्ट लिस्ट किए गए हैं। यह सभी समाजसेवी, खेलजगत, अभिनेता, डॉक्टर, राजनेता और अलग-अलग पेशे से संबंध रखने वाले लोग हैं।
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR