Punjab Accident News : फिरोजपुर. बीती रात करीब दस बजे जीरा-कोट इसे खां रोड पर पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल और कार के बीच भयानक टक्कर में दो भाईयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मृतकों के परिजनों के बयानों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
जानकारी अनुसार जनदीप सिंह (18) पुत्र भजन सिंह, लवप्रीत सिंह (20) पुत्र लखबीर सिंह, गुरजंट सिंह (22) पुत्र लखबीर सिंह और लखविंदर सिंह (30) पुत्र सुक्खा सिंह निवासी गांव लाहुका खुर्द के हैं. जो बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर तलवंडी से मांगे खां से वापस अपने गांव लाएका खुर्द जा रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें लखविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल नीरा में भर्ती कराया गया, उनकी गंभीर हालत के कारण उन्हें गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट रेफर कर दिया गया. जहां लवप्रीत सिंह और गुरजंट सिंह के दोनों भाइयों की भी मौत हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें