पंजाब . CM भगवंत मान ने आज अपनी AAP सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी. उन्होंने बीते एक वर्ष में सरकार की सभी गारंटी व उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कहा कि उनका लक्ष्य अगला चुनाव नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी के भविष्य को खुशहाल बनाना है.

सीएम मान ने कहा, किसान खुश है. हम किसानों से पूछ पूछकर नीतियां बना रहे हैं. कब नहर में पानी आना चाहिए, कितने बजे बिजली आनी चाहिए, ये सब फैसले किसानों से पूछकर किए जा रहे हैं. ये होती है, आम आदमी पार्टी की सरकार. हमारे यहां फैसले सीएम आवास में नहीं होते, हमारे यहां फैसले बंद एसी कमरों में नहीं होते, हमारे यहां फैसले जनता के बीच जाकर होते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के समय AAP ने पंजाबियों को गारंटी दी थी. रोजगार के लिए हर विभाग में रिक्त पदों को भरने की गारंटी पूरी करते हुए एक साल में 26,778 हजार नौकरियां दी गई.

दूसरी गारंटी में बिजली बिल जीरो के लक्ष्य को पूरा किया. करीब 87 प्रतिशत परिवारों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी गई. कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने का वादा पूरा किया. आउटसोर्स कर्मचारियों को भी कानूनी अड़चन दूर कर जल्द स्थायी करने की बात कही.

CM मान ने कहा कि सरकार के नए एक साल में विकास की स्पीड तेज की जाएगी. प्रदेश में बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री आ रही हैं और युवाओं को रोजगार मिलेगा. ड्रग्स के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी गई है, ताकि पंजाब को रंगला पंजाब बनाया जा सके.

एक साल में 300 मोहल्ला क्लिनिक चलाए गए, जहां 15 लाख लोगों ने इनका फायदा लिया. मान ने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किए जा रहे हैं. इनमें नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों की प्रतिभा को उनकी क्षमता व रुचि के अनुसार निखारा जाएगा. मजदूरों के लिए कम से कम दिहाड़ी का वादा पूरा किया.

मान ने कहा, हमने माफिया खत्म कर दिए. सैंड माफिया खत्म कर दिए. सैंड ब्लैक में बिकती थी, इसे खत्म कर दिया गया. लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. हम पंजाब में 16 मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं. जब यूक्रेन में दिक्कत आई, तो बहुत से मेडिकल स्टूडेंट वापस वतन लौटे. पंजाब वाले मुझसे मिले, उनके अच्छे नंबर थे. यहां महंगी पढ़ाई थी, इसलिए वे वहां गए थे. ऐसे में हमें विचार आया कि क्यों न हम मेडिकल कॉलेज बनाकर पंजाब को शिक्षा का हब बना दें. हमने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की.