चंडीगढ़। पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) एपीएस देयोल ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि देयोल की नियुक्ति को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल भी उठाए थे और नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था. डीजीपी इकबालप्रीत सहोता के साथ-साथ देयोल की नियुक्ति को लेकर भी सिद्धू ने इस्तीफा दिया था. हालांकि बाद में आलाकमान से मिलने के बाद मामला सुलझ गया और वर्तमान में सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बने हुए हैं. एडवोकेट देयोल जल्द सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात कर औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे.
टिकैत ने चेताया- ‘मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 27 नवंबर से दिल्ली की सभी सीमाओं पर लगाएंगे टेंट’
सिद्धू का कहना था कि बेअदबी और उससे जुड़े गोलीकांड के मुद्दे पर कैप्टन को CM की कुर्सी से हटाया गया. इसके बाद सीएम चन्नी की सरकार ने एपीएस देयोल को एडवोकेट जनरल बना दिया. एडवोकेट देयोल गोलीकांड के एक मामले में आरोपी पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी और आईजी परमराज उमरानंगल को जमानत दिलवा चुके थे. सिद्धू का कहना था कि आरोपियों के वकील को महत्वपूर्ण पद देना ठीक नहीं है.
पंजाब: 46 अधिकारियों के तबादले, फिरोजपुर-फतेहगढ़ साहिब के DC बदले
नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एडवोकेट देयोल को बेअदबी और गोलीकांड के केस से अलग कर लिया. उनकी जगह पर एडवोकेट आरएस बैंस को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त कर दिया. हालांकि सिद्धू फिर भी नाराज ही रहे थे. दरअसल सिद्धू एडवोकेट डीएस पटवालिया को पंजाब के नए एडवोकेट जनरल के रूप में देखना चाहते थे. मगर नियुक्ति में उनकी नहीं चली थी. एडवोकेट जनरल के बाद अब डीजीपी इकबालप्रीत सहोता पर भी कोई फैसला आ सकता है. सहोता के पास फिलहाल डीजीपी का कार्यकारी चार्ज है. बता दें कि सिद्धू सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को डीजीपी बनाना चाहते थे.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें