Punjab Agriculture News: पंजाब सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि किसानों की आय बढ़ाने और कृषि तकनीकों को अपनाने से पहले सरकार उनसे सलाह लेगी. उन्होंने राज्य में आगामी खरीफ सीजन (Punjab Agriculture News) की फसलों और बीजों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कृषि अधिकारियों और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की.
फसल विविधीकरण पर जोर (Punjab Agriculture News)
पंजाब सिविल सचिवालय में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों की आय बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए. भगवंत मान ने कहा कि इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में फसल विविधीकरण पर फोकस किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार किसानों से सीधे संवाद करेगी और उनसे परामर्श करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी फसल की बुवाई से पहले किसानों से विस्तृत चर्चा की जाएगी. भगवंत मान ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय को ‘किसानों तक सीधे पहुंचने और उनसे बातचीत करने और इस संबंध में सुझाव प्राप्त करने’ के लिए कहा.
किसानों की बेहतरी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय की टीमें सीधे जमीनी स्तर पर किसानों से मिलें और फसल चक्र के बारे में उनकी राय लें. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब पंजाब में कृषि संबंधी कोई भी नीति किसानों और अन्य संबंधित पक्षों से सलाह करके लागू की जाएगी.
Punjab Agriculture News
भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इस मौके पर कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. वेणु प्रसाद, कुलपति पंजाब कृषि विश्वविद्यालय डॉ. एसएस गोसाल, वित्तायुक्त विकास-सह-सचिव कृषि राहुल तिवारी और निदेशक कृषि डॉ. गुरविंदर सिंह और अन्य भी उपस्थित थे.
- मौत का डंक : मधुमक्खियों ने किया किसान पर हमला, तड़प-तड़पकर हुई मौत, किसी ने नहीं की मदद
- वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों पर निगम ने अधिकारियों को किया निलंबित, लेकिन ठेकेदार धड़ल्ले से कर रहे भ्रष्टाचार, मानकों का नहीं हो रहा पालन
- Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू बोले- कांग्रेसियों की है अपराधियों से सांठ-गांठ
- ‘जो हमारा है वो हमारे पास होना चाहिए’, शंकराचार्य स्वामी सदानंद बोले- देवालयों को खंडित कर मस्जिद का किया गया निर्माण
- किसान महापंचायत : 2 लाख से अधिक किसानों के जुटने की संभावना, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक