स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 में संडे सुपर संडे होने वाला है, क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला ही मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जिनके कप्तानों पर सबकी नजर रहेगी। पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच होगा।

पंजाब के सामने दिल्ली की चुनौती
किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला शाम 4 बजे से खेला जाएगा। मैच मोहाली में होगा, मतलब किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। इस बार किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में बहुत कुछ बदलाव है किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी जहां आर अश्विन कर रहे हैं तो वहीं मेंटर के तौर पर वीरेंन्द्र सहवाग बड़े चेहरे के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं। तो वहीं दिल्ली की टीम भी इस बार कमजोर नहीं है। दिल्ली की टीम में गौतम गंभीर जहां टीम की कप्तानी कर रहे हैं। तो वहीं रिकी पोंटिंग बतौर कोच टीम के साथ काम कर रहे हैं। दोनों ही टीम इस बार हर हाल में खिताब जीतना चाहेंगे क्योंकि दोनों ही टीम आईपीएल के पिछले 10 सीजन में खिताब नहीं जीत सके हैं। ऐसे में इस बार पूरा जोर लगाने की कोशिश में रहेंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेन्द्र सहवाग कह चुके हैं कि इस बार आईपीएल में उनकी टीम कमाल करेगी, क्योंकि टीम में एक से बढ़कर एक सिक्सर किंग हैं, फिर चाहे बात क्रिस गेल की करें या युवराज सिंह की।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग भी कह चुके हैं कि पिछला रिकॉर्ड मायने नहीं रखता है। क्रिकेट में प्रेजेंट मायने रखता है और जिस तरह की तैयारी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कर रही है। अगर मैदान में उसे अमली जामा पहनाने में कामयाब हो गई तो फिर हारने का सवाल ही नहीं उठता है।