पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में धान की फसल कटते ही किसानों ने पराली जलानी शुरू कर दी है। पराली का धुआं सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ भी पहुंचने लगा है, जिससे यहां की हवा में जहर घुल रहा है। शाम और रात के समय शहर में धुएं की हल्की परत देखी जा रही है। वहीं, लोगों की आंखों में जलन और चुभन महसूस होने लगी है।

बीते दिन सेक्टर-22 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 136, सेक्टर-25 में 116 और सेक्टर-53 में 109 दर्ज किया गया, जो अभी खराब की श्रेणी में नहीं है। मौसम विभाग ने इसे मध्यम श्रेणी में रखा है। वहीं, सेक्टर-25 में हवा में पीएम 2.5 की औसत मात्रा 104 और अधिकतम मात्रा 149 दर्ज की गई। वहीं, पीएम-10 की औसत मात्रा 116 और अधिकतम मात्रा 158 दर्ज की गई। जानकारों का कहना है कि पंजाब-हरियाणा में पराली जलने का सिलसिला जारी रहा तो सिटी ब्यूटीफुल की हवा खराब होते देर नहीं लगेगी।

बीते एक हफ्ते में कैसा रहा एक्यूआई

  • 04 अक्तूबर 127
  • 03 अक्तूबर 132
  • 02 अक्तूबर 144
  • 01 अक्तूबर 116
  • 30 सितंबर 106
  • 29 सितंबर 129
  • 28 सितंबर 99

एक्यूआई स्तर

  • शून्य से 50 अच्छा
  • 51-100 संतोषजनक
  • 101-200 मध्यम
  • 201-300 खराब
  • 301-400 बहुत खराब
  • 401-500 गंभीर