दिल्ली. आईपीएल के 14वें सीजन के सारे मैच अब तक मुंबई और चेन्नई में खेले जा रहे थे, लेकिन अब आईपीएल 2021 के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी शुरू होने जा रहे हैं. स्टेडियम में इस सीजन का पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है.

बता दें कि कोलकाता की टीम सिर्फ एक मैच इस सीजन में जीत सकी है, जबकि पंजाब ने दो मुकाबले जीत लिए हैं. दोनों टीमें पहली बार इस सीजन में भिड़ने जा रही हैं. आंकड़े गवाह हैं कि इन दोनों टीमों के बीच में टक्कर लगभग एकतरफा रही है, लेकिन इस बार दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा.

क्या कहते हैं PBKS vs KKR के आंकड़े

पंजाब और कोलकाता की टीम के बीच अब तक के आईपीएल में 27 मैच खेले गए हैं, लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि दोनों टीमों के बीच की जीत के प्रतिशत में काफी अंतर है. 27 मैचों में 18 मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं, तो वहीं 9 ही मैचों में पंजाब की टीम को जीत मिली है. ऐसे में पंजाब की टीम कोलकाता के सामने कमजोर नजर आ रही है, लेकिन अब दशक बदल चुका है और पंजाब की टीम का नाम भी बदलकर किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स हो गया है. तो ऐसे में दोनों टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब की टीम के बीच हुए पिछले 6 मैचों की बात करें तो यहां भी कोलकाता की टीम पंजाब की टीम पर भारी पड़ी है, क्योंकि सिर्फ 2 मुकाबले पंजाब किंग्स ने जीते हैं, जबकि 4 मुकाबले कोलकाता ने जीते हैं. वहीं, इस सीजन की बात करें तो दोनों टीमें पहली बार भिड़ने वाली हैं. इसके अलावा कोलकाता की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और पंजाब की टीम पांच में से दो मैच जीत चुकी है. ऐसे में ये मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि कोलकाता को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है.

अगर बात पंजाब किंग्स की करें तो केएल राहुल की कप्तानी वाली टीन शायद ही कोई बदलाव करे. बल्लेबाजी क्रम से केएल राहुल छेड़छाड़ करने से बचेंगे. हालांकि, रिले मेरेडिथ और झाय रिचर्ड्सन के रूप में कोई एक बदलाव देखा जा सकता है. यहां तक कि क्रिस जॉर्डन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि अहमदाबाद के इस विशाल स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं और टीम के पास मोहम्मद शमी और अर्शदीप के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं, लेकिन अगर डेथ ओवर स्पेशलिस्ट क्रिस जॉर्डन भी टीम का हिस्सा हो जाएंगे तो गेंदबाजी विभाग और मजबूत होगा.

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो हर एक जतन करने के बाद भी केकेआर को हार ही मिली है. जीत के साथ आईपीएल 2021 का आगाज करने वाली टीम लगातार चार मैचों में हार झेल चुकी है. ऐसे में कप्तान इयोन मोर्गन अपने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में शाकिब अल हसन की जगह सुनील नरेन को मौका दे सकते हैं.

हालांकि, अगर मोर्गन टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करें तो फिर जीतने के चांस ज्यादा हो सकते हैं, क्योंकि टीम आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों को नीचे बल्लेबाजी के लिए भेज रही है. कम से कम नरेन को टॉप ऑर्डर में मौका मिलना चाहिए.

जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11

https://youtu.be/2Iy5CfXoI1M

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन(कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी।