पंजाब सरकार द्वारा जैन समाज के महापर्व “संवत्सरी” को लेकर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार संवत्सरी पर्व का अवकाश 19 सितंबर को रहेगा।

हर कर्मचारी को मिलने वाली आरक्षित छुट्टियों की सूची में इसे शामिल किया गया है। जैन धर्म का प्रमुख साधना व आराधना करने वाले पर्व “संवत्सरी” पर सरकारी अवकाश घोषित करने वाला पंजाब देश का एकमात्र राज्य बन गया है।


आपको बता दें कि कि इससे पूर्व जैन धर्म से संबंधित एक अवकाश होता था जो कि 24वें तीर्थकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक (जयंती) पर होता है, पर अब पंजाब में दो अवकाश होंगे।