मोहाली. जेल में बंद पंजाब पुलिस के निलंबित ए.आई.जी. मालविंदर सिंह सिद्धू की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ सरकारी अधिकारियों को रिश्वत के लिए ब्लैकमेल करने के आरोप में एक और मामला मोहाली में दर्ज किया गया है. इस मामले में उनके साथ-साथ बलबीर सिंह व अज्ञात का नाम भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि पूर्व एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू को प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लाया गया और उनके खिलाफ नया केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
इस बारे में पुलिस के पास अपने बयान दर्ज करवाते हुए इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह ने बताया कि इस मामले की 25 अक्टूबर को मलविंदर सिद्धू को विजिलेंस दफ्तर में डीएसपी के साथ हाथापाई करने तथा सरकारी कामकाज में दखल देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस दौरान उनके पास से एक आईफोन और एक सोनी का वॉयस रिकॉर्डर बरामद हुआ था. जिसे जांच के लिए सीएफएल लैब में भेजा गया था. अब लैब से इनकी रिपोर्ट आ गई है.
पाया गया है कि मलविंदर सिंह 3 लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 15 लाख वसूलने की प्लानिंग कर रहा था. इस आरोप में थाना फेज-8 पुलिस ने मलविंदर सिंह सिद्ध, बलबीर सिंह तथा अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 120बी तथा करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
- CG News: कलेक्टर साहब! उधारी दे दीजिए… पटवारी को रिश्वत देनी है
- अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों ओर ग्रामीणों ने बोला हमला, पुलिस ने संभाला मोर्चा, देखें Video…
- UP में छात्रा से गैंगरेप: ट्यूशन टीचर ने 2 साथियों के साथ मिलकर लूटी अस्मत, शादी का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध
- बुधनी उपचुनाव में VD शर्मा ने झोंकी ताकत: कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, शिवराज सिंह की तारीफ में बोले- उन्होंने यहां विकास की इबारत लिखी है
- Labh Pancham पर नए कारोबार और बही-खाता पूजन होगी, व्यापारियों में इस दिन का होता है विशेष महत्व…