चंडीगढ़। पंजाब में 20 फरवरी को 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी, हरदीप पुरी, अनुराग ठाकुर, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी के नाम शामिल हैं. हेमा मालिनी और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल भी इस लिस्ट में हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, सोम प्रकाश और अविनाश राय खन्ना का नाम भी लिस्ट में शामिल हैं.
हरजीत ग्रेवाल का नाम अहम
सबसे अहम हरजीत ग्रेवाल का नाम है, जो किसान आंदोलन के समय खुलकर किसान संगठनों के खिलाफ और कृषि कानूनों के पक्ष में बयानबाजी करते रहे, उनकी राजपुरा से टिकट काट दी गई थी. हालांकि अब वह पंजाब में भाजपा के स्टार प्रचारक बना दिए गए हैं.
7-8 फरवरी को एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी आएंगे पंजाब, पिछली बार सुरक्षा में चूक की वजह से लौटना पड़ा था वापस
7-8 फरवरी को एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी आएंगे पंजाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में रैली करने के लिए एक बार फिर पंजाब आएंगे. प्रधानमंत्री 7-8 फरवरी को पंजाब आ सकते हैं. हालांकि, अभी रैली की जगह फाइनल नहीं हुई है. फिलहाल कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने रैलियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं, लेकिन उम्मीद है कि जब तक PM आएंगे, तब तक चुनाव आयोग की तरफ से रैलियों में छूट दी जा सकती है. मंगलवार को पटियाला में पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह बात कही.
5 फरवरी को सुरक्षा में चूक के कारण पीएम मोदी को लौटना पड़ा था वापस
पिछली बार 5 जनवरी को PM मोदी को फिरोजपुर में हाईवे ब्लॉक होने की वजह से बिना रैली के ही लौटना पड़ा था. कुछ प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के रूट पर आ गए थे, जिसके कारण फ्लाईओवर पर पीएम का काफिला करीब 20 मिनट तक रुका रहा था. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी गई थी. इसके लिए जांच टीम का गठन भी हुआ. पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार बैकफुट पर आ गई थी, क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला था. बाद में सीएम चन्नी ने इस पर अफसोस जाहिर किया था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस मामले पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने फोन पर बात की थी.
30 स्टार प्रचारकों के नाम
1. पीएम नरेंद्र मोदी
2. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
3. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
5. मंत्री नितिन गडकरी
6. अश्विनी शर्मा
7. पीयूष गोयल
8. स्मृति ईरानी
9. गजेंद्र सिंह शेखावत
10. सरदार हरदीप सिंह पुरी
11. सौदान सिंह
12. जयराम ठाकुर
13. मनोहर लाल खट्टर
14. अनुराग ठाकुर
15. मीनाक्षी लेखी
16. दुष्यंत कुमार गौतम
17. मनोज तिवारी
18. हेमा मालिनी
19. हंस राज हंस
20. विनोद चावडा
21. नरेंद्र सिंह रैना
22. तरुण चुघ
23. सोम प्रकाश
24. अविनाश राय खन्ना
25. श्वैत मलिक
26. सनी देओल
27. सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल
28. पीएस गिल
29. एसएस विर्क
30. सरदार निधर्क सिंह बरार
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें