चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने वाले हैं. वहीं राहुल गांधी ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ही मुख्यमंत्री चेहरा बनाया है. इधर जिस तरह से पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के बयान आ रहे हैं, उससे लगता है कि कहीं वे कांग्रेस के लिए मुसीबत न बन जाएं और वैसे भी ये सिद्धू का पुराना इतिहास रहा है. कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाने के फैसले पर नवजोत सिंह सिद्धू नाराज नजर आ रहे हैं. सिद्धू ने कहा है कि यह पंजाब के लोग तय करेंगे कि आपको 60 विधायक मिलते हैं या नहीं. नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले हाईकमान के फैसले के साथ खड़े होने का दावा किया था.

राहुल गांधी ने सही अर्थों में नवजोत सिंह सिद्धू को पप्पू बनाया : बिक्रम सिंह मजीठिया

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोग तय करेंगे कि आपको 60 विधायक मिलते हैं या नहीं. अगर 60 विधायक नहीं जीत कर आए, तो सीएम कैसे बनेगा. एक बात ध्यान से समझ लेने चाहिए कि राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता. नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि अगर 60 विधायक जीत जाते हैं तो हमारा सीएम बनेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता तो फिर कोई और सरकार बनाएगा. या फिर अगर किसी को बहुमत नहीं मिलता है, तो फिर क्या होगा इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता. उनके बयानों से अब ये अंदाजा सहज लगाया जा सकता है कि अपनी पार्टी के साथ खड़े होने का दावा करने वाले सिद्धू का मिजाज कैसा है.

चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करना कांग्रेस का हताशा भरा प्रयास : मायावती

 

विरोधी दलों की ओर से कांग्रेस के सीएम के चेहरे का एलान होने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू पहले दावा करते रहे हैं कि सीएम का फैसला हाईकमान नहीं बल्कि पंजाब के लोग करेंगे. सिद्धू के इसी बयान को विपक्षी दल उनके खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं. कल शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा था कि राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सही मायने में पप्पू बनाया है. सोमवार को अपनी पत्नी व मजीठा हलके से शिअद-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार गनीव कौर मजीठिया के पक्ष में मत्तेवाल के बाजार में डोर टू डोर प्रचार करते हुए मजीठिया ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी को पप्पू कहता था और मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के समय राहुल गांधी ने सही मायनों में उन्हें ही पप्पू बना दिया.

 

मायावती ने भी बताया कांग्रेस का हताशाभरा कदम

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अगले मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना कांग्रेस पार्टी का राज्य में अपने डूबते भाग्य को पुनर्जीवित करने का एक हताशापूर्ण प्रयास है। बसपा सुप्रीमो ने नवांशहर में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के साथ यहां एक बड़ी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल चुनाव के समय दलितों को याद करती है। चुनाव समाप्त होने के बाद वे चरणजीत सिंह चन्नी को दरकिनार कर देंगे, जिन्हें अब भी दिल्ली से रिमोट कंट्रोल किया जा रहा है।