कोटकपूरा: पंजाब-हरियाणा हद पर संघर्ष दौरान घायल हुए किसानों का स्वास्थ्य जानने के लिए पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां विशेष तौर पर वहां के क्षेत्रीय अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचे व उपचाराधीन किसानों का स्वास्थ्य जाना।

इस मौके पर स्पीकर स. संधवां ने कहा कि अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर शांतिमय तरीके से दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की ओर से अर्ध-सैनिक बलों के द्वारा आंसू गैस के गोलों व एस.एल.आर. से हमले करना बेहद खतरनाक है। 


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से अपने हक मांगते किसानों पर जवानों के द्वारा जुर्म करवाकर किसान व जवान के रिश्ते में कड़वाहट भरी जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को जा रहे किसानों पर किए गए जुर्म से बहुत सारे किसान घायल हो गए हैं व उनकी ओर से स्वयं अस्पतालों तक पहुंचकर इन किसानों का स्वास्थ्य जाना गया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इन किसानों के साथ है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से घायल हुए किसानों के हर संभव इलाज के लिए प्रशासन को सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। इस मौके पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि किसानों की मांगों को शांतिपूर्वक तरीके से विचार-विमर्श करके हल किया जाए।