कोटकपूरा: पंजाब-हरियाणा हद पर संघर्ष दौरान घायल हुए किसानों का स्वास्थ्य जानने के लिए पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां विशेष तौर पर वहां के क्षेत्रीय अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचे व उपचाराधीन किसानों का स्वास्थ्य जाना।
इस मौके पर स्पीकर स. संधवां ने कहा कि अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर शांतिमय तरीके से दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की ओर से अर्ध-सैनिक बलों के द्वारा आंसू गैस के गोलों व एस.एल.आर. से हमले करना बेहद खतरनाक है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से अपने हक मांगते किसानों पर जवानों के द्वारा जुर्म करवाकर किसान व जवान के रिश्ते में कड़वाहट भरी जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को जा रहे किसानों पर किए गए जुर्म से बहुत सारे किसान घायल हो गए हैं व उनकी ओर से स्वयं अस्पतालों तक पहुंचकर इन किसानों का स्वास्थ्य जाना गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इन किसानों के साथ है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से घायल हुए किसानों के हर संभव इलाज के लिए प्रशासन को सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। इस मौके पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि किसानों की मांगों को शांतिपूर्वक तरीके से विचार-विमर्श करके हल किया जाए।
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे