पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की दूसरे दिन की कार्रवाई जारी है। सदन में पंजाब सरकार द्वारा गुरुद्वारा संशोधन बिल 2023 लाया जाएगा। इसके अलावा केंद्र द्वारा पंजाब के फंड रोकने के बारे भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
सदन की कार्रवाई शुरू होती ही हंगामा होने लगा और विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सवाल उठाया कि कि सैशन किस मकसद के लिए बुलाया गया, इस बारे हमे बाया जाए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस बारे भी चर्चा की जाए।
कांग्रेस ने किया वॉकआउट
कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा सत्र को लेकर सवाल उठाए गए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लॉटर बारे उन्हें अपडेट दी जाए और इसके साथ ही यह भी बताया जाए कि सत्र बुलाए जाने का मकसद क्या है। इसके बाद कांग्रेस द्वारा सदन से वॉकआउट किया गया।
सदन में RDF के मुद्दे पर प्रस्ताव पेश
सदन में कैबिनेट मंत्रीगुरमीत सिंह खुडियां द्वारा केंद्र द्वारा पेंडू विकास फंड रोके जाने बारे प्रस्ताव पेश किया दया और कहा कि केंद्र ने पंजाब का 4 साल का फंड रोक कर रखा है, जिस कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर बहस दौरान कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत सिंह हेयर ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के किसानों के साथ बदले की नीयत अपना रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की तीन-तीन पीढ़ियां बॉर्डर पर शहीद हुई है। आखिर में उन्होंने कहा कि हम केंद्र द्वारा कोई भीख नहीं मांग रहे , बल्कि यह हमारा हक है।
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा