अमृतसर. पंजाब सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पंजाब के नवीनकरण और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने आज घोषणा की कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (PEDA) प्रधानमंत्री कुसुम योजना के पहले चरण के तहत 20,000 सोलर पंप (सरफेस और सबमर्सिबल) लगाने की योजना शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (PEDA) प्रधानमंत्री कुसुम योजना के पहले चरण के तहत 20,000 सोलर पंप (सरफेस और सबमर्सिबल) लगाने की योजना शुरू करने जा रही है. यह घोषणा पंजाब के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए की. अरोड़ा एसयूएस कॉलेज में 400 मीटर के स्पोर्ट्स ट्रैक का उद्घाटन करने आए थे.

अमन अरोड़ा ने आगे बताया कि जनरल कैटेगरी के किसानों को सोलर पंप की लागत पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कृषि क्षेत्र को डीकाबर्नाइज करने के लिए सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने PEDA के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कृषि के लिए सोलर पंप योजना को पारदर्शी और सुचारू तरीके से लागू करना सुनिश्चित किया जाए.
ऑनलाइन आवेदन और सोलर पंपों के आवंटन के लिए PEDA द्वारा पंजाब प्रशासनिक सुधार विभाग की मदद से विकसित पोर्टल की समीक्षा भी की गई. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सोमवार को यह पोर्टल खुलने वाला है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. करीब 68 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस स्पोर्ट्स ट्रैक के निर्माण को लेकर कॉलेज के विद्यार्थी और स्टाफ काफी खुश और उत्साहित हैं.
- इस गांव में खाट पर सरकारी सिस्टम! सड़क न होने से प्रसूता को 2 से 3 किलोमीटर तक ले जाना पड़ा पैदल
- फ्लाइट में Rahul और Shraddha का वीडियो बनाने पर Raveena Tandon ने जताई आपत्ति, कहा- निजता का उल्लंघन …
- ‘खून-खराबे के संबंध में चुनाव आयोग अगर…’, मायावती का बड़ा बयान, आखिर बसपा सुप्रीमो ने क्यों कहा ऐसा?
- Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में फिर धंसी जमीन; मंगला फील्ड के पास गहरे गड्ढे, 250 मीटर तक दरारें, गांवों में दहशत
- Bemetara News: मोंगरा बैराज के कैचमेंट में जमकर बारिश, शिवनाथ में छोड़ा 15 हजार क्यूसेक पानी… पुलिस जब्त वाहनों की 16 जुलाई को करेगी नीलामी