चंडीगढ़। पंजाब भाजपा इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा भंग करने के आरोप में राज्य के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को बर्खास्त करने की मांग की. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बाधा डालने का आरोप लगाया. इधर पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पीएम की सुरक्षा में खामियों की गहन जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की घोषणा की.

PM मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा- ‘अपने CM को धन्यवाद कहना कि एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया’

 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव (गृह मामलों) अनुराग वर्मा शामिल होंगे. कमेटी 3 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना निर्धारित फिरोजपुर दौरा बीच में ही रद्द करना पड़ा. इस पर अफसोस जताते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. हमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री बठिंडा से फिरोजपुर के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे, लेकिन अचानक उन्होंने सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया. अगर पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कोई सुरक्षा चूक हुई, तो हम मामले की जांच के लिए तैयार हैं.

सुरक्षा में चूक: प्रधानमंत्री मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुका रहा काफिला, बीजेपी ने कहा- ‘पुलिस और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत’

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतिम समय में फिरोजपुर जाते समय अपनी यात्रा रद्द कर दी, जहां उन्हें 42,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने का कार्यक्रम था. 15-20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे. बता दें कि 5 जनवरी को फिरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को रद्द कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों के विरोध को देखते हुए 15-20 मिनट तक पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर खड़ा रहा. गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि पीएम की सुरक्षा में ये एक बड़ी चूक है. सड़क मार्ग पर सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. इधर PM नरेंद्र मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा- ‘अपने CM को धन्यवाद कहना कि एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया’

 

खराब मौसम की वजह से सड़क मार्ग से जाने का फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. बारिश और खराब विजिबिलिटी की वजह से पीएम मोदी ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. इसके बाद पीएम मोदी 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे. यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी.

फिरोजपुर में भाजपाईयों पर लाठीचार्ज, किसानों के साथ हुई झड़प, पुलिस ने BJP कार्यकर्ताओं पर जमकर भांजी लाठियां, कईयों के सिर फूटे

 

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के साथ ही पंजाब में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत होनी थी. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी फिरोजपुर में पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर समेत लगभग 42,750 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले थे और इसके बाद फिरोजपुर में ही चुनावी रैली को संबोधित करना था. भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की अगुवाई में पिछले कई दिनों से रैली की तैयारियां चल रही थी और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पीएम मोदी के साथ स्टेज पर पहुंचने वाले थे.

 

42 हजार 750 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का होना था शिलान्यास

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में 42 हजार 750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे. सोमवार को एक बयान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा था कि ”प्रधानमंत्री मोदी 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे और 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.” इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे.