चंडीगढ़। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी जहां संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटी है। वहीं, समाज के हर वर्ग के लिए सकरात्मक कार्यक्रम तय करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
पार्टी समाज के 4 प्रमुख वर्गों पर फोकस करते हुए विस्तृत रणनीति तैयार कर रही ताकि उन्हें पंजाब को लेकर भाजपा के विजन से पूरी तरह अवगत कराया जा सके। भाजपा मालवा में किसान महारैली कर किसानों के सामने अपना संकल्प पत्र रखेगी। 3 कृषि कानूनों को वापस लेने को मजबूर हुई भाजपा ने पंजाब के किसानों को साधने की तैयारी कर ली है।
इसी के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार पंजाब के किसानों के संपर्क में हैं और हाल ही में उन्होंने मोगा का दौरा कर पराली न जलाने वाले गांव का दौरा कर किसानों और सरपंच को बधाई दी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने, कृषि लागत कम करने और फसल का उचित दाम दे रही है और कृषि में नवाचार को बढ़ावा देते हुए किसानों की खुशहाली का मुख्य लक्ष्य रखती है।
फरवरी के तीसरे सप्ताह में मालवा में होने वाली किसान महारैली में भाजपा अपना संकल्प पत्र लेकर आएगी। इस रैली में एक लाख से अधिक किसानों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा भाजपा की नजर राज्य के 32 फीसदी दलित वोट बैंक पर है। इसलिए जालंधर के डेरा सचखंड बल्ला के प्रमुख संत निरंजन दास ने गत दिनों प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर आगामी गुरु रविदास जयंती पर आमंत्रित किया।

पंजाब की 34 सुरक्षित सीटों को साधने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। दलित वोट बैंक सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाता रहा है। इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण को मुख्य रखते हुए भाजपा महिलाओं के लिए एक विजन डाक्यूमेंट लेकर पंजाब आ रही है। महिलाओं के लिए एक बड़ी रैली की तैयारी में जुटी पार्टी बिहार की तर्ज पर महिलाओं को 10,000 रुपए का लाभदेने या इसके अलावा कोई और बड़ा ऐलान कर सकती है क्योंकि महिलाओं की आधी आबादी भाजपा की को वोटर है।
इसी तरह युवाओं को इंटरप्रेन्योरशिप की ओर ले जाने के सफल प्रयास को देखते हुए युवा रैली का तानाबाना बुना जा रहा है। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भले ही अकालीदल के साथ गठबंधन की वकालत की है। लेकिन पार्टी फिलहाल सभी 117 सीटों पर लड़ने की तैयारी में जुटी है।
- विदेशी मेम ने देसी दूल्हे से रचाई शादीः थाईलैंड की युवती ने MP के युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से की शादी
- रामायण के लक्ष्मण Sunil Lahri के बेटे ने मुस्लिम एक्ट्रेस से रचाई शादी, जानिए कौन हैं वो …
- सड़क दुर्घटना: बेकाबू मालवाहक पेड़ से टकराया, ड्राइवर की मौके पर मौत, इधर दो बाइक आपस में भिड़े, पांच घायल…
- दर्दनाक हादसा : लोकायुक्त इंस्पेक्टर की कार में जिंदा जलकर मौत, बाहर निकलने का नहीं मिला मौका; मदद करने के बजाए तमाशबीन बने रहे लोग-VIDEO
- ‘होमगार्ड जवानों को पहले उपेक्षित किया जाता था…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- हमारी सरकार ने दैनिक और प्रशिक्षण भत्तों में वृद्धि की


