अमृतसर. तीसरा बजट पेश करने वाले वित्तमंत्री चीमा ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन कर अब तक की बकाया बिजली सब्सिडी का भुगतान तो किया ही साथ ही गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान पूरा किया. इसके अलावा कई स्तर पर अध्यापकों के वेतन में बढ़ोतरी की जबकि 40 हजार से अधिक नौकरियां देने के लिए उनके वेतन का भी इंतजाम किया है.
वित्तमंत्री ने स्कूल आफ हैप्पीनेस और स्कूल आफ ब्रिलियंस जैसी कई बेहतर घोषणाएं की हैं वहीं वित्तमंत्री वित्तमंत्री ने बढ़ते कर्ज पर चिंता जरूर जताई और कहा कि राजस्व प्राप्तियों को बढ़ाकर कर्ज को कम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बजट में राजस्व घाटा 23, 198 करोड़ रुपये है और प्रभावी बकाया कर्ज 3,53,599 करोड़ रुपएतक पहुंच गया है. हरपाल सिंह चीमा ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि केंद्रीय योजनाओं में मिलने वाली राशि को केंद्र सरकार रोक रहा है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, ग्रामीण विकास निधि, मंडी विकास निधि और राज्य में पूंजी निवेश के लिए दी जाने वाली विशेष सहायता के 8,000 करोड़ रुपये रोक रखे हैं. वित्तमंत्री के इस बयान को बजट में भी देखा जा सकता है. बजट में केंद्रीय ग्रांट्स से इस बार 11748 करोड़ रुपए मिलने का दावा किया गया है जबकि पिछले दो वर्ष यह क्रमवार 20735 करोड़ और 17530 करोड़ रुपए मिले हैं.
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा