पंजाब के अबोहर जिले के गांव कल्लरखेड़ा में ये बुलडोजर की कार्रवाई दिखाई दे सकती है. दरअसल, कल्लरखेड़ा गांव में 46 मकान ऐसे है जो पंचायत की जमीन पर बने हुए है.

जिनको लेकर पंजाब सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के विरोध में ग्रामीणों सहित कई किसान संगठनों ने सोमवार सुबह 10 से 12 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया.

ग्रामीणों और किसान संगठनों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि जिन 46 मकानों को खाली करने का नोटिस दिया गया है वो पिछले कई दशकों से यहां रह रहे है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार खुद को किसानों और मजदूरों का हितैषी बताती है दूसरी तरफ गांव में घर खाली करवाए जा रहे है, इससे सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है.

नोटिस वापस लेने की मांग


ग्रामीणों और किसान संगठनों के द्वारा सरकार से घर खाली कराने का नोटिस वापस लेने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया है कि अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो वो बड़े स्तर पर संघर्ष करने पर मजबूर हो जाएंगे.

Bulldozers will run on 46 houses built on Panchayat land in Punjab