शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी का संसदीय बोर्ड चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए इन चारों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगा और वहां से फीडबैक प्राप्त करेगा. इन दौरों की अगुवाई बोर्ड के चेयरमैन बलविंदर सिंह भुंदर करेंगे. इस दौरान बोर्ड 24 अगस्त को चब्बेवाल (होशियारपुर), 27 अगस्त को डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) और 28 अगस्त को बरनाला का दौरा करेगा.
इन दौरों के दौरान हर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की एक साझा बैठक आयोजित की जाएगी. इसके बाद स्थानीय नेताओं के साथ बैठक होगी. इस मौके पर बोर्ड के अन्य सदस्य महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, जनमेजा सिंह सेखों, गुलज़ार सिंह रणिके, हीरा सिंह गाबड़िया और डॉ. दलजीत सिंह चीमा भी इन बैठकों में हिस्सा लेंगे. हालांकि गिदड़बाहा सीट के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है.
हालांकि चर्चाएं यह भी हैं कि गिदड़बाहा सीट से सुखबीर सिंह बादल भी उपचुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान फिरोजपुर क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ा था.
इन 4 सीटों पर होगा चुनाव
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने जा रहे हैं, क्योंकि इन सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर संसद सदस्य बन गए हैं. इन सीटों में बरनाला, गिदड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल शामिल हैं. लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इन नेताओं ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इन नेताओं में गुरमीत सिंह मीत हेयर, जो संगरूर से संसद सदस्य बने हैं, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, जो लुधियाना से चुने गए हैं, राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से लोकसभा के सदस्य चुने गए हैं.
- बीजद शासन के दौरान बीएसकेवाई में हुए ‘भ्रष्टाचार’ की जांच करेगी ओडिशा सरकार : कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन
- ये है बॉलीवुड की 3 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, हंसा-हंसाकर कर देंगी लोटपोट …
- live video of suicide: आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो और रेलवे ब्रिज से लगा दी छलांग, प्रेमी के साथ पत्नी के भागने से था आहत
- Rajasthan Politics: कितनी ऊंची उड़ेगी कांग्रेस की पतंग… बोले सचिन मैं खुद पायलट हूं
- कोरबा ADM बनकर प्रयागराज महाकुंभ में लिया VIP ट्रीटमेंट, हार्टअटैक के बाद हुआ था एडमिट, ऐसे हुआ खुलासा