बरनाला। पंजाब की चार विधानसभा सीटों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चाबेवाल की सीटों पर आज मतदान हुआ। शाम तक मतदान का रुझान देखने को मिला। शाम साढ़े पांच बजे तक 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में अपने मतदान का प्रयोग किया है।
मतदान को लेकर गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला। यहां सबसे अधिक वोट डाले गए हैं। आंकड़ों की अगर बात करें तो यहां 78.1 फीसदी मतदान हुआ। वहीं दूसरे नंबर में डेरा बाबा नानक में 59.8 फीसदी, बरनाला में 52.7 फीसदी और चब्बेवाल में 48.01 फीसदी मतदान हुआ है।
पहले डाला वोट फिर की शादी

मतदान देने के लिए तरह-तरह के लोग पहुंचे कुछ असत्य होने के बाद भी अपने मतदान का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र में नजर आए तो वहीं महिलाएं अपने बच्चों के साथ पहुंचती हुई नजर आई वहीं एक ऐसा भी शख्स नजर आया जो दूल्हे के वेशभूषा में था। विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक में उपचुनाव के दौरान गांव नानू हारनी के रहने वाले विदेश से लाैटे जर्मन जीत सिंह की शादी होने वाली है। वह बुधवार को बूथ पर वोट डालने के बाद बरात लेकर गए और शादी रचाई।
गुरुद्वारा गुप्तसर साहिब में आमने सामने हुए प्रत्याशी
उपचुनाव के दौरान एक सीन ऐसा भी बन जब दो प्रत्याशी आमने सामने खड़े नजर आए। हम बात कर रहे हैं गिद्दड़बाहा हलके के गांव छत्तेआणा स्थित गुरुद्वारा गुप्तसर साहिब की जहां नतमस्तक होने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग और आप प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आमने-सामने आ गए।

इस दौरान अमृता वड़िंग ने डिंपी ढिल्लों को हाथ जोड़कर सतश्री अकाल बुलाई तो डिंपी ढिल्लों ने भी उन्हें इसका जवाब सतश्री अकाल के साथ दिया और अमृता वड़िंग का हाल-चाल पूछा। इस मौके अमृता वड़िंग ने कहा कि हलके के लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
- बिहार में बड़ा रेल हादसा: ट्रेन की 19 बोगियां पटरी से उतरी, 3 डिब्बे नदी में गिरे, मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी
- महाठग सुकेश चंद्रशेखर का नया पैंतरा: 200 करोड़ के बदले 217 करोड़ लौटाने को तैयार, कोर्ट में दिया सेटलमेंट ऑफर
- Delhi Morning News Brief: नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात 3.0’; दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती: 100 डग्गामार बसें जब्त; दिल्ली मेट्रो होगी अपग्रेड, जल्द लग्जरी कोच जोड़ने की तैयारी; अटल कैंटीन में खाने के लिए उमड़ रही भीड़
- UP WEATHER TODAY : घना कोहरा, कमजोर विजिबिलिटी और ठंड का सितम, प्रदेश के कई हिस्सों में आज शीत दिवस का अलर्ट
- Ratan Tata Birthday : महान उद्योगपति रतन टाटा की जयंती आज, जिस बिजनेस को छुआ, उसे बना दिया सोना… जानिए उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा…

