पंजाब के विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल, सेशन 2023-24 के लिए 6वीं से 12वीं कक्षा की टर्म परीक्षाओं की डेटशीट की तिथियों में बदलाव किया गया है।
गौरतलब है कि ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ का शेड्यूल जारी होने के चलते छठी से बारहवीं कक्षा की टर्म परीक्षाओं के शुरु होने की तारीखों में बदलाव करने के उपरांत रिवाइज़्ड डेटशीट जारी की गई है।
अब यह परीक्षाएं 11-09-2023 से आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में जो डेटशीट तैयार की गई है उसकी संपूर्ण जानकारी निम्न दी गई है।
कुछ हिदायतें भी जारी की गई हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-
- 1.) 6वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए इस परीक्षा का सिलेबस अप्रैल से अगस्त 2023 तक का होगा।
- 2.) पेपर का समय सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।
- 3.) विभिन्न विषयों के लिए पेपर का पैटर्न – पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दिए गए नमूना प्रश्न पत्र और निर्धारित पूर्ण अंकों और समय के अनुसार रखा जाना चाहिए।
- 4.) इन परीक्षाओं से पूर्व विद्यार्थियों की पूर्ण रिविज़न सुनिश्चित की जाए।
- 5.) इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र विद्यालय प्राचार्य द्वारा अपने स्तर पर संबंधित विषय अध्यापक द्वारा तैयार किया जायेगा।
- 6.) परीक्षा में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा इस परीक्षा का सम्पूर्ण रिकॉर्ड विषयवार, कक्षावार एवं विद्यार्थीवार रखा जाए।
- 7.) वोकेशनल स्ट्रीम की परीक्षा और किसी भी कक्षा के किसी शेष बचे विषय की परीक्षा के लिए संबंधित स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर डेटशीट जारी करेंगे। इसे अत्यधिक महत्वपूर्ण समझा जाए।
- बड़ी खबर: बिहार में कल से शुरू होगा शिक्षकों का ट्रांसफर! स्थानांतरण के लिए विभाग को मिला है 1 लाख 90 हजार आवेदन
- ‘लेडी डॉन’ ने बर्थडे में तलवार से काटा केक, वीडियो देख अब पुलिस ने दिया गिफ्ट, महिला और उसके साथी की थाने में लगाई क्लास
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT ने साझा की अब तक की जांच रिपोर्ट, आरोपी सुरेश ने हत्या से कुछ दिन पहले बैंक खाते से निकाली थी बड़ी रकम, जल्द होगा बड़ा खुलासा
- लाखों की सिगरेट चोरी की गुत्थी सुलझी: मास्टरमाइंड ड्राइवर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद पलटा दिया था ट्रक
- ‘डरेंगे तो मरेंगे का नारा धर्म विरोधी है,’ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरान्द ने महाकुंभ में लगे पोस्टर पर जताया विरोध, नया नारा देते हुए कही ये बात…