अगर किसी को जल्दी शादी करनी हो तो अक्सर बड़े-बुजुर्गों को यह कहते सुना है कि ‘चट मंगनी-पट विवाह’ हो जाएगा, लेकिन अगर किसी का ‘चट मंगनी-पट विवाह’ हुआ हो तो 5वें दिन तलाक हो जाए तो क्या यह कहने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा कि ‘चट विवाह-पट तलाक? जी हां!
ऐसा ही कुछ हुआ है लोहियां सब-तहसील में जब ‘नवविवाहित जोड़े’ ने जिनकी शादी 24 सितंबर को हुई थी लेकिन 29 सितंबर को दोनों परिवारों की आपसी सहमति से मिलने से पहले ही अलग-अलग रहने का फैसला कर लिया है।
इस संबंध में सब-तहसील लोहियां में लिखे गए अपने हल्फिया बयान में बलजिंदर कौर धालीवाल बेटी जोगा सिंह धालीवाल निवासी नवां पिंड नैचां तहसील फिल्लौर जालंधर ने कहा कि उसके माता-पिता ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी की थी। इसलिए वह अपने ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहती। इस मौके पर उनके साथ माता रानी, गोराया के पार्षद हरमेश लाल, विचौलन जसवीर कौर भी मौजूद थे। इस संबंध में लड़के रणजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव बादशाहपुर (कपूरथला) निवासी गांव नल्ल तहसील शाहकोट (जालंधर) ने बताया कि वह विदेश में रहता है। शादी के पहले दिन से ही लड़की अन्य दोस्त होने के कारण उसे छोड़ने की जिद करने लगी।
इस पर उनके रिश्तेदारों ने काफी कोशिश की लेकिन लड़की नहीं मानी, जिसके चलते रिश्ता तोड़ने का हल्फिया बयान लिखना पड़ रहा है। इस हलफनामे में दोनों पक्षों ने वादा किया है कि वे अपना अगला जीवन अकेले बिताएंगे। इस संबंध में उन्होंने कोर्ट के जरिए तलाक लेने का फैसला किया है। इस मौके पर लड़के के परिजन, उनके भाई मंजीत सिंह, अमरीक सिंह, बूटा सिंह, रणजीत सिंह, जीत सिंह और देस राज सा. सरपंच वाड़ा बुध सिंह भी उपस्थित थे।
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल