मोगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मोगा Bhagwant Mann in Moga अध्यापक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे। इस दौरान मंच पर बोलते हुए सी.एम. मान ने कहा कि आज 80 अध्यापकों को अवार्ड देकर सम्मानित कर रहे हैं।

पहले अध्यापक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया जाता था, अध्यापकों पर लाठीचार्ज व पानी की बौछारें होती थी। किसी समय अध्यापक परिवार सहित धरने पर होते थे।

अब अध्यापकों से पढ़ाई के अलावा कोई काम नहीं लिया जाएगा। सरकारी स्कूलों को GPS वाली बसें देंगे, जिससे माता-पिता खुद ही स्कूली बसों को ट्रेस कर सकेंगे।


‘आप’ सरकार ने अध्यापकों की तनख्वाह बढ़ाई है। अब अध्यापकों से पढ़ाई के अलावा कोई काम नहीं लिया जाएगा। सी.एम. मान ने कहा कि 40 स्कूल ऑफ एमीनेंस के लिए 68 करोड़ रुपए जारी किए गए।

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann arrived at the state level function on the occasion of Teacher’s Day in Moga

उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की दशा बदली, दिल्ली में 4 लाख बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया गया। पहली बार पंजाब में समय पर किताबें व वर्दी मिली हैं।

 उन्होंने कहा कि अब पंजाब में फर्नीचर वाले स्कूल मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही स्कूलों में नए अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। सरकारी स्कूलों को GPS वाली बसें देंगे, जिससे माता-पिता खुद ही स्कूली बसों को ट्रेस कर सकेंगे।