Punjab Chief Minister Bhagwant Mann met Kejriwal in Tihar Jail: नई दिल्ली. तिहाड़ जेल में अपने दिन काट रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुलाकात की.
इसके बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान शीशे के पार Arvind Kejriwal से फोन पर बात करवाई गई. भगवंत मान ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि आप कैसे हो? तो उन्होंने कहा मेरी चिंता मत करो और बताओ की पंजाब का क्या हालचाल है? मैंने उनसे कहा कि पंजाब का हालचाल ठीक है.’
सीएम मान ने कहा कि Arvind Kejriwal को जेल में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. क्रिमिनल वाली सहूलियत भी केजरीवाल को नहीं मिली है. तिहाड़ में केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है जैसे वो कोई जघन्य अपराधी हों. इस मुलाकात के दौरान शीशे की दीवार लगाई गई थी.’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जेल में मुख्यमंत्री केजरीवाल को उनसे किसी आतंकवादी की तरह मिलवाया गया. ये तो तानाशाही की हद है. भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई है. इस दौरान दिल काफी भारी हो गया और बड़ी मुश्किल से मैं खुद को संभाल पाया. जो हार्ड कोर अपराधी होते हैं वैसी भी सुविधा Arvind Kejriwal को नहीं मिल रही है. जिस शीशे की दीवार के बीच बातचीत करवाई गई वो शीशा भी गंदा था. उनकी शक्ल भी नजर नहीं आ रही थी. अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है.’
भगवंत मान ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल का कसूर क्या है? उन्होने अस्पताल बना दिए, उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बना दिए, उन्होंने स्कूल बना दिए,…क्या यही कसूर है उनका. आप उनको ऐसे ट्रीट कर रहे हैं जैसे देश का बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया हो. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा है कि INDIA ब्लॉक के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए मैं अलग-अलग जगहों पर जाऊं.’
भगवंत मान ने आगे कहा, ‘इससे पहले जब पी चिदंबरम जेल में थें औऱ जब सोनिया गांधी उनसे मिलने आती थीं तब एक कमरे में उनको बैठा कर वन टू वन मुलाकात कराते थे. आज शीशे के पार जैसे बहुत बड़ा कोई क्रिमिनल बैठा हो सामने. शीशे के पार फोन पर बात करवाई गई है ये तो हद है. ये इनको बहुत महंगी पड़ेगी. केजरीवाल ने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की थी उनके साथ ऐसा ट्रीटमेंट. आम आदमी पार्टी की सोच को कैसे खत्म करेंगे.’ पंजाब के सीएम ने कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी एक मजबूत राजनीतिक ताकत बनकर उभरेगी. आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अगले हफ्ते से अरविंद केजरीवाल जेल में दो मंत्रियों को बुलाएंगे और मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
भगवंत मान ने कहा कि हम सब साथ हैं और अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो आप सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी.