पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर आई शिकायत पर वह उस मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि चाहे मंत्री हो, अफसर हो या कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था कि लोग भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे उनके कर सकेंगे। अब शहीद दिवस के अवसर पर भगवंत मान ने अपना पर्सनल वॉट्सऐप नंबर 9501 200 200 जारी किया है।
उन्होंने कहा कि इस नंबर पर लोग उन्हें फोटो, ऑडियो, वीडियो भेजकर भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं।
भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव पहुंचे और भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उसके बाद ट्वीट किया, ‘शहीद दिवस के अवसर पर हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं।
अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो मुझे 9501 200 200 पर एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
पंजाब सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि ‘मैंने आपने वादा किया था कि 23 मार्च को मैं एक नंबर जारी करूंगा, जो एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर होगा। उन्होंने कहा कि यह नंबर भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब की पहल है।’
सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई
भगवंत मान ने कहा कि शिकायत पर वह उस मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि चाहे मंत्री हो, अफसर हो या कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
‘एक महीने में पंजाब हो जाएगा भ्रष्टाचार से मुक्त’
मान ने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने के लिए 3 करोड़ पंजाबियों का साथ चाहिए। एक महीने में पंजाब भ्रष्टाचार मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्हें बस पंजाब के लोगों का साथ चाहिए।

- CM के निर्देश पर अमल : राशन-पेंशन के लिए भटक रहे लोगों के लिए इस जनप्रतिनिधि ने उठाया यह कदम…मांग पर जिला पंचायत से जारी हुआ ये लेटर…
- CG में पानी की बर्बादी : मोबाइल, मछली के बाद अब रेत के लिए तस्करों ने बहा दिया लाखों लीटर पानी, एनीकट के 5 गेट खोलते तक कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच में यात्रियों को दिखा सांप, मचा हड़कंप, इटारसी में आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन
- अनुशासनहीनता पर कार्रवाई: BJP ने सुशील तिवारी को प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पद से हटाया, VD शर्मा के खिलाफ की थी आपत्तिजनक पोस्ट
- बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग : ट्रेड यूनियन, खिलाड़ी संगठन और नागरिकों ने किया प्रदर्शन, कहा – देश की अभिमान महिला पहलवानों के साथ मोदी सरकार का बर्ताव शर्मनाक