चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर की शादी (आनंद कारज) करीब दोपहर 12 बजे संपन्न हो गई है. बेहद ही निजी समारोह में ये शादी मुख्यमंत्री निवास में ही हुई. इसमें परिवार के खास लोग ही शामिल हुए. यहां तक कि कई रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें शादी की खबर टीवी के माध्यम से ही मिली. भगवंत मान की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल परिवार समेत पहुंचे. उन्होंने ही शादी में पिता की रस्में अदा कीं.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में

भगवंत मान की शादी की रस्में (आनंद कारज) संपन्न हो चुका है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां पिता की रस्में निभाईं. अब वहां मेहमानों को लंच कराया जा रहा है. बता दें कि पंजाब के इतिहास में पहली बार किसी सीएम की शादी पद पर रहते हुई है. वहीं दूल्हे के रूप में भगवंत मान काफी अच्छे लग रहे थे. दुल्हन गुरप्रीत भी बेहद सुंदर दिख रही हैं. दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर नए जीवन में प्रवेश करने की खुशी दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: CM भगवंत मान दोबारा बांधेंगे सिर पर सहरा, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा समेत दिल्ली-पंजाब के कई नेता बनेंगे बाराती, जानिए कौन है होने वाली दुल्हन

शादी से पहले डॉ गुरप्रीत कौर ने किया ट्वीट

बता दें कि भगवंत मान की दुल्हन गुरप्रीत कौर ने शादी से कुछ घंटे पहले अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था कि शुभ दिन आ गया है. गुरप्रीत कौर ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “दिन शगना दा चढेया.” इस पंजाबी शब्दों का अर्थ है कि उनकी शादी का शुभ दिन आ गया है. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने बरनाला की 80 वर्षीय जंगीर कौर की एक तस्वीर पोस्ट की, जो तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन की पोस्टर महिला बन गई थीं. पेशे से डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल में लिखा- ‘मिट्टी की बेटी’.

ये भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की होने वाली दुल्हनिया ने किया ट्वीट, लिखा- ‘दिन शगना दा चढेया’, बेहद निजी समारोह में आज होगी शादी

3 बहनों में सबसे छोटी हैं गुरप्रीत

सीएम मान की पत्नी बन रहीं डॉ. गुरप्रीत कौर अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है, जबकि दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं. गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह के पास कनाडा की नागरिकता है, जबकि उनकी मां राज हरजिंद्र कौर गृहिणी हैं. गुरप्रीत 2019 में भगवंत मान से मिली थीं. उन्होंने भगवंत मान के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी किया था. वो उनके सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आई थीं. गुरप्रीत कौर ने 2018 में हरियाणा के मुल्लाना में महर्षि मरक डेश्वर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है. डॉक्टर गुरप्रीत कौर का परिवार फिलहाल भले पंजाब में रहता हो, लेकिन उनका पुश्तैनी निवास हरियाणा के कुरुक्षेत्र में है. गुरप्रीत कौर की बहन की शादी भी राजनीतिक परिवार में हुई है. उनकी शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे से हुई थी.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में ‘मैडम X’ की एंट्री, जानिए क्या है लेडी डॉन का कनेक्शन

पहली पत्नी से भगवंत मान का हो चुका है तलाक

बता दें कि भगवंत मान की पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से उनका 2015 में तलाक हो गया था. पहली शादी से भगवंत मान के 2 बच्चे दिलशान (17) और सीरत (21) हैं, जो मां के साथ अमेरिका में रहते हैं.