चंडीगढ़। पंजाब में अब एक विधायक को एक ही बार पेंशन मिलेगी, चाहे वह कितनी ही बार चुनाव जीता हो. CM भगवंत मान ने जानकारी देते हुए कहा कि जब विधायक सेवा के नाम पर राजनीति में आते हैं, तो फिर लाखों की पेंशन देना जायज नहीं है. मान ने कहा कि विधायक ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों को मिल रही पेंशन को भी रिवाइज किया जाएगा. भगवंत मान ने कहा कि आने वाले दिनों में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी.
आप सरकार के फैसले से कांग्रेस और अकाली दल को झटका
आप सरकार के इस फैसले से सबसे बड़ा झटका कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को लगा है. पंजाब के 5 बार सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा राजिंदर कौर भट्ठल समेत अकाली दल और कांग्रेसी दिग्गजों को लगा है, जिन्हें कई बार विधायक रहने की वजह से लाखों रुपये की पेंशन मिल रही थी.
पंजाब के 5 बार के सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल का बड़ा ऐलान, पूर्व विधायक की सरकारी पेंशन छोड़ी
कई नेता विधायक और सांसद दोनों की ले रहे हैं पेंशन
CM भगवंत मान ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि बहुत से MLA को हारने के बाद साढ़े 3 लाख से सवा 5 लाख तक पेंशन मिलती है. खजाने पर करोड़ों रुपयों का बोझ पड़ता है. कई ऐसे हैं, जो सांसद और MLA दोनों की पेंशन ले रहे हैं. अब MLA चाहे 2 बार जीतें या 7 बार, उसे पेंशन सिर्फ एक ही टर्म की मिलेगी. इसके साथ ही पेंशन से जो करोड़ों रुपया बचेगा, उसे लोगों की भलाई पर खर्च किया जाएगा. कई विधायकों की फैमिली पेंशन भी बहुत ज्यादा है, उसे भी कम किया जा रहा है.
प्रकाश सिंह बादल छोड़ चुके हैं पूर्व विधायक की पेंशन
गौरतलब है कि पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहे और शिरोमणि अकाली दल के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल ने इस घोषणा से कई दिन पहले ही अपने पूर्व विधायक की सरकारी पेंशन छोड़ने का ऐलान किया था. उन्हें पेंशन के तौर पर करीब 5 लाख रुपए मिलने की चर्चाएं चल रही थीं. हालांकि ये औपचारिक नहीं था. बता दें कि प्रकाश सिंह बादल ने 10 विधानसभा चुनाव जीते, हालांकि इस बार वे लंबी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए. इनके अलावा 6 बार विधायक रहीं पूर्व CM राजिंदर कौर भट्ठल, लाल सिंह, पूर्व मंत्री सरवण सिंह फिल्लौर को 3.25 लाख, 5 बार विधायक रहे बलविंदर सिंह भूंदड़ और सुखदेव ढींढसा को सवा 2 लाख रुपए पेंशन मिलती है. इनको बतौर राज्यसभा सदस्य अलग से वेतन, पेंशन और भत्ते भी मिलते हैं. इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हारे हैं तो उन्हें भी लाखों की पेंशन मिलनी थी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक