चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को काबुल के एक गुरुद्वारे पर आतंकवादियों द्वारा किए गए बर्बर और भीषण हमले की निंदा की. उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काबुल में रहने वाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि करता परवन गुरुद्वारे में सिखों पर हमला उन आतंकवादियों का शर्मनाक और कायराना कृत्य है, जिन्होंने पवित्र मंदिर में निर्दोष सिखों को निशाना बनाया है.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस:​​​​ लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- ‘मेरे क्लाइंट की जान को खतरा है’

सीएम भगवंत मान

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस:​​​​ लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- ‘मेरे क्लाइंट की जान को खतरा है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्वरित कदम उठाने की जरूरत- भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे को अफगानिस्तान सरकार के साथ उठाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां रहने वाले सिखों को कोई नुकसान ना हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री को निर्णायक और त्वरित कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने अफसोस जताया कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आतंकवादियों ने धार्मिक स्थलों को भी इस तरह की क्रूर गतिविधियों से नहीं बख्शा.

ये भी पढ़ें: संगरूर लोकसभा उपचुनाव: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आज पंजाब दौरा, व्यापारियों से की मुलाकात