जालंधर. जालंधर वेस्ट के उपचुनाव के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वीरवार को वार्ड नंबर 45 में रैली की. मान ने कांग्रेस व भाजपा पर तीखे शब्दबाण चलाए. मान ने कहा कि हमारी पार्टी में जिस उम्र में विधायक बन जाते हैं, उससे दोगुनी और तिगुनी उम्र में अकाली दल और कांग्रेस में ब्लॉक प्रधान बनते हैं.
जिस उम्र में हमारी पार्टी ने एक आम आदमी को सांसद बना दिया, उससे दोगुनी और तिगुनी उम्र के कांग्रेस व अकाली दल के नेता सुखबीर बादल व प्रताप सिंह बाजवा से हाथ जोड़ कर विनती करते हैं कि अपने परिवार के अलावा किसी और को भी टिकट दे दो, लेकिन उनकी फिर भी बारी नहीं आती. इसका कारण यह है कि वहां पर उनके खुद के बेटे, भतीजे, जीजे, साले ही खत्म नहीं होते. वहां दूसरों की बारी ही नहीं आती.
आप में जिन भी लोगों ने मेहनत की है, उनकी मेहनत का मोल आम आदमी पार्टी जरूर चुकाती है. उनके बहाए पसीने का मोल पड़ता है बस थोड़ा सा सब्र रखना पड़ता है. सीएम मान ने वार्ड नंबर 45 की जनता से वादा किया कि विधानसभा की सीढ़ियां भगत जी को आप चढ़ा दो उससे आगे वाली सीढ़ चढ़ाना मेरा काम है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में मैं रैली कर रहा हूं, उससे लगता नहीं कि यह एक गली का इकट्ठ है, यह तो ऐसा लगता है, जैसे पूरे इलाके के लोग इस रैली में उमड़ आए हैं. वरना कांग्रेस को इतना इकट्ठ करना पड़े तो 60-70 हजार की जलेबी ही लग जाए.
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग हादसे को लेकर सीएम साय ने जताया शोक, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की…
- IND vs ENG T20I: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- ‘…इन्हें तो भगवान भी नहीं बख्शेगा’, MLA उमादेवी खटीक ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
- MP का सियासी पासपोर्ट ऑफिस: निरीक्षण करने पहुंचे तत्कालीन सांसद ने नारियल फोड़ काट दिया था रिबन, अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दोबारा किया लोकार्पण, पढ़ें पूरा मामला
- जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…