जालंधर. जालंधर वेस्ट के उपचुनाव के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वीरवार को वार्ड नंबर 45 में रैली की. मान ने कांग्रेस व भाजपा पर तीखे शब्दबाण चलाए. मान ने कहा कि हमारी पार्टी में जिस उम्र में विधायक बन जाते हैं, उससे दोगुनी और तिगुनी उम्र में अकाली दल और कांग्रेस में ब्लॉक प्रधान बनते हैं.
जिस उम्र में हमारी पार्टी ने एक आम आदमी को सांसद बना दिया, उससे दोगुनी और तिगुनी उम्र के कांग्रेस व अकाली दल के नेता सुखबीर बादल व प्रताप सिंह बाजवा से हाथ जोड़ कर विनती करते हैं कि अपने परिवार के अलावा किसी और को भी टिकट दे दो, लेकिन उनकी फिर भी बारी नहीं आती. इसका कारण यह है कि वहां पर उनके खुद के बेटे, भतीजे, जीजे, साले ही खत्म नहीं होते. वहां दूसरों की बारी ही नहीं आती.
आप में जिन भी लोगों ने मेहनत की है, उनकी मेहनत का मोल आम आदमी पार्टी जरूर चुकाती है. उनके बहाए पसीने का मोल पड़ता है बस थोड़ा सा सब्र रखना पड़ता है. सीएम मान ने वार्ड नंबर 45 की जनता से वादा किया कि विधानसभा की सीढ़ियां भगत जी को आप चढ़ा दो उससे आगे वाली सीढ़ चढ़ाना मेरा काम है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में मैं रैली कर रहा हूं, उससे लगता नहीं कि यह एक गली का इकट्ठ है, यह तो ऐसा लगता है, जैसे पूरे इलाके के लोग इस रैली में उमड़ आए हैं. वरना कांग्रेस को इतना इकट्ठ करना पड़े तो 60-70 हजार की जलेबी ही लग जाए.
- MP TOP NEWS TODAY: विदेश यात्रा से लौटे CM डॉ. मोहन, ऊर्जा मंत्री के बंगले में लगी आग, सरकारी स्कूलों के प्राचार्य जाएंगे सिंगापुर, पूर्व विधायक की मंत्री के सामने पिटाई, सड़क हादसे में 4 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- छत्तीसगढ़ के चार शहरों में चलेंगी ई-बसें : मुख्यमंत्री साय ने कहा – लोगों को मिलेगी इको-फ्रेंडली, किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा
- 14 परिवार हुए बेघर : झोपड़ियों में लगी आग, चपेट में आई 1 महिला की मौत
- मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ का किया शुभारंभ, पहले ही दिन दिखा जबरदस्त रिस्पांस, 1 हजार महिलाओं को मिला लोन
- केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, AAP ने लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘जिंदा जला कर मारने की हुई कोशिश’