जालंधर. जालंधर वेस्ट के उपचुनाव के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वीरवार को वार्ड नंबर 45 में रैली की. मान ने कांग्रेस व भाजपा पर तीखे शब्दबाण चलाए. मान ने कहा कि हमारी पार्टी में जिस उम्र में विधायक बन जाते हैं, उससे दोगुनी और तिगुनी उम्र में अकाली दल और कांग्रेस में ब्लॉक प्रधान बनते हैं.
जिस उम्र में हमारी पार्टी ने एक आम आदमी को सांसद बना दिया, उससे दोगुनी और तिगुनी उम्र के कांग्रेस व अकाली दल के नेता सुखबीर बादल व प्रताप सिंह बाजवा से हाथ जोड़ कर विनती करते हैं कि अपने परिवार के अलावा किसी और को भी टिकट दे दो, लेकिन उनकी फिर भी बारी नहीं आती. इसका कारण यह है कि वहां पर उनके खुद के बेटे, भतीजे, जीजे, साले ही खत्म नहीं होते. वहां दूसरों की बारी ही नहीं आती.

आप में जिन भी लोगों ने मेहनत की है, उनकी मेहनत का मोल आम आदमी पार्टी जरूर चुकाती है. उनके बहाए पसीने का मोल पड़ता है बस थोड़ा सा सब्र रखना पड़ता है. सीएम मान ने वार्ड नंबर 45 की जनता से वादा किया कि विधानसभा की सीढ़ियां भगत जी को आप चढ़ा दो उससे आगे वाली सीढ़ चढ़ाना मेरा काम है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में मैं रैली कर रहा हूं, उससे लगता नहीं कि यह एक गली का इकट्ठ है, यह तो ऐसा लगता है, जैसे पूरे इलाके के लोग इस रैली में उमड़ आए हैं. वरना कांग्रेस को इतना इकट्ठ करना पड़े तो 60-70 हजार की जलेबी ही लग जाए.
- मौत आई और ले गईः सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने रौंदा, उखड़ी सांसें, जानिए कब और कैसे हुआ हादसा…
- MP में धर्मांतरण का खेल: आदिवासी परिवार को किया जा रहा था क्रिश्चियनिटी अपने के लिए प्रेरित, फिर हुआ कुछ ऐसा…
- रामगढ़ की पहाड़ी पर हादसा : 200 फीट गहरी खाई में गिरी सात साल की बच्ची, रेस्क्यू कर बचाई गई जान
- मौत का खौफनाक मंजरः कुएं में इस हाल में मिला युवक का शव, नजारा देख कांप उठे ग्रामीण
- सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका : 28 हजार 138 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन