चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) ने विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में चेयरमैन, डायरेक्टर और सदस्यों की नियुक्तियां की। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में भी विभिन्न विभागों में चेयरमैन, डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां की जाएंगी।
जलंधर से चुनाव लड़ चुके पवन टीनू को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीनू को पंजाब स्टेट कॉरपोरेट बैंक का चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ, पार्टी ने 16 कार्यकर्ताओं को चेयरमैन नियुक्त किया है। इनमें दीपक चौहान को पंजाब बड़े उद्योग का चेयरमैन, परमवीर बराड़ को पनसप का चेयरमैन, तेजपाल सिंह को पनग्रेन का चेयरमैन, हरजीत सिंह को मार्केट कमेटी का चेयरमैन, अनु बाबर को जल संसाधन का डायरेक्टर और दीपक बंसल को गौ सेवा आयोग का उप-चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
रंगला पंजाब’ के लिए काम करें : भगवंत मान
इन नियुक्तियों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “‘रंगला पंजाब’ की टीम में आपका स्वागत है। हमें उम्मीद है कि आप पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में वॉलंटियर्स को भी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। सभी से प्यार और विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया गया है।

पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता
जानकारी के अनुसार, लंबे समय से यह माना जा रहा था कि सरकार विभिन्न विभागों में चेयरमैन, डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां करेगी। हालांकि, सरकार का प्रयास केवल उन लोगों को जिम्मेदारी सौंपने का था जो वास्तव में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाए जाने के बाद, उन्होंने सभी पार्टी नेताओं से मुलाकात की, विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और फीडबैक लिया। अब इस दिशा में कार्रवाई शुरू हो चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार, ये जिम्मेदारियां केवल पार्टी नेताओं को ही दी गई हैं।
- Winter Carnival : ‘विकास भी विरासत भी’ की सोच को साकार करता है विंटर कार्निवाल- सीएम धामी
- राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन : राज्यपाल डेका ने कहा – युवाओं की प्रतिभा को मिला बड़ा मंच
- पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की बेरहमी से की हत्या: शराब पिलाकर आरी से काटा गला, शव नाले में फेंका
- हाईकोर्ट ने कहा – I Love You कहकर लड़की का हाथ पकड़ना अपराध, पीड़िता की उम्र साबित नहीं होने पर आरोपी की घटाई सजा, जानिए पूरा मामला…
- गृहमंत्री अमित शाह ने रीवा में किया प्राकृतिक खेती प्रकल्प का शुभारंभ: बसामन मामा गौ-अभ्यारण्य में देखा जहर-मुक्त खेती का अनूठा मॉडल, बोले- केमिकल खेती से बीमार हो रहा इंसान

