नई दिल्ली/पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सोमवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भगवंत मान ने आज सुबह कालकाजी के डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया. भगवंत मान ने सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पहुंचकर सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर जाकर मुलाकात की. इसके बाद दिल्ली के स्कूल का दौरा किया. इस स्कूल का दौरा करने के बाद भगवंत मान ने कहा कि यह अगले स्तर की शिक्षा है. कुछ ऐसा जिसके बारे में बड़े स्कूल सोच भी नहीं सकते, उसे सरकारी स्कूलों ने लागू कर दिया है. यहां डिजिटल शिक्षा हो रही है. बड़ी कंपनियों का सहयोग है. मैंने अमेरिका-कनाडा में ही ऐसे स्कूल देखे हैं, लेकिन भारत में नहीं. भगवंत मान ने कहा कि मैंने यहां कई छात्रों से बात की कि वे पहले कहां पढ़ते थे. तो उन्होंने बताया कि पहले वे निजी स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन उन्होंने यहां दाखिला लेने के लिए बड़े निजी स्कूलों को छोड़ दिया. उनका कहना है कि यहां सुविधाएं ज्यादा हैं. इन छात्रों के पास नए विचार हैं, यह शानदार है.

ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने शुरू किया वेब पोर्टल, पैसे हड़पने वालों की भी की जा सकती है पहचान, जानिए इसकी खासियत

मोहल्ला क्लीनिक का भी दौरा करेंगे भगवंत मान

इस दौरान पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे. बता दें कि स्कूल का जायजा लेने के बाद भगवंत मान ग्रेटर कैलाश, चिराग एन्क्लेव में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करेंगे. इसके बाद भगवंत मान कौटिल्य शासकीय सर्वोध्या बाल विद्यालय चिराग एन्क्लेव का भी दौरा करेंगे. दिल्ली के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने पंजाब के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली की शिक्षा नीति की जानकारी दी. पंजाब में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए भगवंत मान दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों का जायजा ले रहे हैं. इस संबंध में पंजाब और दिल्ली सरकारों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. कुछ सप्ताह पहले तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने भी दिल्ली के स्कूलों का दौरा किया था.

CBI ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को 2 लाख रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, 1750 किलोमीटर का सफर करके घूस लेने आया था कॉन्स्टेबल

पंजाब में भी लागू किया जाएगा दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल

पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार भगवंत मान के दौरे का उद्देश्य दिल्ली मॉडल की तरह पंजाब के स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. वहीं दूसरी ओर भगवंत मान के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने भगवंत मान को सलाह देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के जाल में मत फंसना.