चंडीगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराने वालों की सूची पंजाब सरकार ने जारी कर दी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जहां अमृतसर में तिरंगा फहराएंगे, वहीं पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह रुपनगर में और डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी फरीदकोट में तिरंगा फहराएंगे.
पंजाब सरकार की जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, स्थानक सरकार मंत्री, ब्रहम महिंद्रा मोहाली में, वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा में, जंगलात मंत्री साधु सिंह धर्मसोत फिरोजपुर में, पेंडु विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा गुरदासपुर में, तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एसबीएस नगर में, सामाजिक सुरक्षा मंत्री अरूणा चौधरी पठानकोट में, जलसप्लाई एवं सेनिटेशन मंत्री रजिया सुल्ताना मलेरकोटला में, मेडिकल शिक्षा और खोज मंत्री ओपी सोनी जालंधर में तिरंगा फहराएंगे.
इसके अलावा खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी श्री मुक्तसर साहिब में, सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा फतेहगढ़ साहिब में, माल मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ मानसा में, जलस्त्रोत मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया तरनतारन, सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू पटियाला, लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला संगरूर, उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा होशियारपुर में और खुराक व सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आंशु लुधियाना में तिरंगा फहराएंगे. पंजाब के अन्य ज़िलों में कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर तिरंगा फहराएंगे.
बता दें कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को ध्वजारोहण नहीं करने की धमकी दी थी. पन्नु ने टेलिफ़ोनिक मैसेज में कहा था कि अगर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया तो वह अपनी राजनीतिक मौत के ज़िम्मेदार ख़ुद होंगे. हमारे किसान मर रहे हैं, इस हाल में ध्वजारोहण किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में पंजाब सरकार ने 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट जारी कर मुंह तोड़ जवाब दिया है.