चंडीगढ़। पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी ही सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. अधिकारियों को उन्होंने खुद की सुरक्षा कम करने के निर्देश दिए. चन्नी ने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं, इसलिए इसमें कटौती की जाए. मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए इतने सारे लोगों का होना ‘संसाधनों की बर्बादी’ को दिखाता है.

CM बने चरणजीत चन्नी से हर जगह आगे दिखाई देते हैं सिद्धू, सीएम पद की गरिमा कम करने का आरोप

 

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ”मैं आम आदमी हूं. मेरी जान को किसी भी तरह का खतरा नहीं है, क्योंकि मैं हर पंजाबी का भाई हूं और एक आम आदमी”.

‘मेरी सुरक्षा के लिए इतने सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं’

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि ”मैं आप सभी के बीच से ही हूं. मुझे अपने भाइयों से बचाने के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मियों की फौज की जरूरत नहीं है.” मुख्यमंत्री ने यह बात उस वक्त कही जब वह कपूरथला के आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अपना संबोधन दे रहे थे. उनके इस बयान के बाद वहां मौजूद सभी लोग चकित रह गए.

दिल्ली की जनता को RO का पानी सप्लाई करेगी केजरीवाल सरकार

सभी पंजाबी मेरे भाई- चन्नी

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि जब उन्हें जानकारी मिली कि उनकी सुरक्षा में एक हजार जवान हैं, तो वो आश्चर्य में पड़ गए. उन्होंने कहा कि यह “सरकारी संसाधनों की सरासर बर्बादी” है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं ऐसा नहीं होने दूंगा, क्योंकि मेरे अपने पंजाबियों से मेरा क्या नुकसान होगा.”

CBI takes over Mahant Giri Suicide Case from UP Police; Files FIR

 

यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि राज्य के मुखिया होने के नाते, वह आरामदायक यात्रा के लिए एक कमरे जितनी बड़ी कार के भी हकदार हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से निराशा हुई कि इस कार को खरीदने के लिए करदाताओं के पैसे से 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए.