जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का राजस्थान दौरा रद्द हो गया है. राजस्थान सरकार ने जयपुर में उनके लिए भोज और सम्मान समारोह रखा था, हालांकि इसे अंतिम वक्त में रद्द कर दिया गया. वहीं सीएम चन्नी अब शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. यह मुलाकात पंजाब के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है. वहीं वे नए कृषि कानूनों को भी रद्द करने की मांग करेंगे.

 

किसानों को रौंदते हुए ऐसे निकलीं गाड़ियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, उठने लगी गिरफ्तारी की मांग

 

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के राजस्थान दौरे के रद्द होने की जानकारी खुद वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी. उन्होंने ट्वीट किया कि लखीमपुर खीरी में दुःखद घटना घटी है. उत्तर प्रदेश की प्रभारी महामंत्री प्रियंका गांधी को भी हिरासत में रखा गया है. आज और कल यानी 5-6 अक्टूबर को AICC ने देश भर में धरने-प्रदर्शन का एलान किया है. इन परिस्थितियों में पंजाब के सीएम के लिए रखा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

किसान मुद्दे पर सख्त सीएम चन्नी, कल पहुंचे थे राजभवन

 

किसान मुद्दे पर CM चरणजीत सिंह चन्नी के तेवर सख्त हैं. लखीमपुरी खीरी में हुई हिंसा को लेकर वे सोमवार देर शाम राजभवन पहुंचे. वहां उन्होंने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम मांग पत्र सौंपा, जिसमें पीड़ितों को इंसाफ और विवादित कृषि सुधार कानून रद्द करने की मांग की गई. सोमवार देर शाम हुई कैबिनेट मीटिंग में भी लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई थी.

लखीमपुर खीरी हिंसा : आज 5 बजे जंतर-मंतर पर AAP निकालेगी कैंडल मार्च, कांग्रेस ने भी घटना के विरोध में फूंका पुतला

 

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के बाद CM चन्नी ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना गलत और नाजायज है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि पूरी वजह केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानून हैं, जिनकी वजह से पंजाब को भी आर्थिक नुकसान हुआ है.

PM Modi Visits Azadi@75 Expo in Lucknow

 

गौरतलब है कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्र लिखकर यूपी सरकार से लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मांगी थी. वहीं यूपी सरकार ने भी पंजाब सरकार को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने पंजाब के किसानों और नेताओं पर आने पर रोक लगाई है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के हेलीकॉप्टर को भी लखीमपुर खीरी में उतरने की इजाजत नहीं मिली. यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगा दी है, जिसके बाद सीएम चन्नी को भी इसकी इजाजत नहीं दी गई.