चंडीगढ़। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान हो चुके हैं और अब 10 मार्च को आने वाले नतीजों का इंतजार है. ऐसे में नेता भी अपने तरीके से अपना समय गुजार रहे हैं. इस बीच एक बार फिर पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का अनूठा अंदाज देखने को मिला. दरअसल मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र भदौड़ पहुंचे. यहां उन्हें एक बकरी का दूध निकालते हुए देखा गया. जब उन्होंने सड़क किनारे एक बकरी देखी, तो वे रुक गए और उसका दूध बोतल में निकालने लगे. उन्होंने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.

सीएम चरणजीत चन्नी ने लोगों को किया धन्यवाद

भदौड़ पहुंचने पर उन्होंने यहां लोगों को चुनाव में उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. चरणजीत सिंह चन्नी ने यूक्रेन में ब्रेन स्ट्रोक से मरे चंदन जिंदल के शोक संतप्त परिवार से भी मुलाकात की. इधर चरणजीत सिंह चन्नी ने बकरी को बिना परेशान किए उसका दूध भी बहुत ही आराम से निकाला. सीएम चन्नी के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने सीएम चन्नी को ‘एक्सपर्ट बंदा’ लिखा, तो किसी ने ये लिखा कि 10 मार्च के बाद तो इन्हें यही करना है. बता दें कि एक दिन पहले आए एग्जिट पोल में पंजाब में चौतरफा लड़ाई दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएं यह तय नहीं है. इस बार आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अच्छा प्रदर्शन किया है.

पंजाब में 70 साल के पूर्व विधायक निर्मल सिंह निम्मा ने रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन बनी हमसफर

बता दें कि एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, वहीं कांग्रेस नंबर दो पर रह सकती है. हालांकि एग्जिट पोल को लेकर सभी दलों के नेताओं का कहना है कि पिछले कुछ सालों का ट्रेंड बताता है कि ये सही नहीं होते. कई बार ऐसा हो चुका है कि एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग नतीजे आए हैं.