चंडीगढ़। अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में नेता जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भी कई बार मानवीय और संवेदनशील रूप सामने आया है, जब उन्होंने लोगों की मदद की है. चाहे वो आधी रात को फुटपाथ पर बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनना हो या फिर किसानों की दिक्कतों को सुनने के लिए बीच रास्ते में अपनी गाड़ी से उतर जाना, चाहे छात्रों के साथ भांगड़ा करना या फिर पब्लिक प्लेस पर आम लोगों के बीच चाय पीना. अब एक बार फिर रविवार रात को CM चरणजीत सिंह चन्नी ने गड्ढे में गिरी हुई गाय की जान बचाई. उन्होंने लोगों के साथ मिलकर इस पूरे बचाव कार्य की अगुवाई की. गाय के बाहर निकलने तक वे वहीं खड़े रहे. अंत में उन्होंने गाय के चरण भी छुए.
टॉर्च पकड़ बचाव कार्य की अगुवाई करते रहे सीएम चन्नी
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी रविवार रात को चमकौर साहिब किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जब वह घर लौट रहे थे, तो रास्ते में एक गाय के गड्ढे में गिरे होने का पता चला. उन्होंने अपनी गाड़ियां रुकवाई और गाय को बचाने का काम शुरू कर दिया. सीएम चन्नी खुद टॉर्च जलाकर खड़े रहे और सुरक्षाकर्मियों को बताया कि रस्सी कैसे बांधनी है. आधे घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया.
बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पास
सिद्धू ने भी की थी घायल शख्स की मदद
इससे कुछ दिन पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया था. वह सड़क से गुजर रहे थे, तभी पता चला कि उसे कोई अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं है, तब उन्होंने ही घायल की मदद की थी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें