नई दिल्ली/रायपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रायपुर में 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले ‘राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव 2021’ में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ये महोत्सव होने वाला है, जिसमें देश-विदेश से कलाकार हिस्सा लेंगे. पंजाब सीएम चन्नी 29 अक्टूबर को अतिथि के रूप में इस समारोह में शामिल होंगे.

पंजाब: आयकर विभाग ने दो समूहों के कार्यालय में मारा छापा, तलाशी और जब्ती अभियान चलाया

 

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ‘राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव 2021’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इन कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि होंगे. इसमें कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, पीएल पुनिया, बीके हरिप्रसाद, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास और नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, बीजेपी से गठबंधन की बात पर साधी चुप्पी

 

फेस्ट के दौरान 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल पर केंद्रित प्रदर्शनी और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आदिवासी नृत्य समूहों की भागीदारी के साथ-साथ कई देशों की अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी और उनकी संबंधित जनजातीय लोक संस्कृति का चित्रण और जश्न मनाएंगे.

दिल्ली के रोहिणी इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 53 गिरफ्तार

 

इस महोत्सव में कई भारतीय राज्यों के विविध जनजातीय समुदायों से संबंधित कई कलाकार शामिल होंगे, जिनमें किंगडम ऑफ इस्वातिनी, उज्बेकिस्तान, नाइजीरिया, श्रीलंका, युगांडा, सीरिया, माली और फिलिस्तीन शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, कोरिया, कोरबा, बिलासपुर, गरियाबंद, मैनपुर, धुरा, धमतरी, सरगुजा, जशपुर जैसे क्षेत्रों में अपने विशिष्ट इतिहास, संस्कृति और परंपराओं के साथ और प्राकृतिक जीवन शैली के अनुरूप महत्वपूर्ण आदिवासी आबादी हैं.

 

कलाकार पारंपरिक पोशाक और आदिवासी वाद्ययंत्रों के साथ देंगे मंच पर प्रस्तुति

इससे पहले 2019 में राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव के पहले एडीशन में भारत के 25 राज्यों और छह अतिथि देशों के आदिवासी समुदायों की भागीदारी देखी गई और एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति देखी गई. नृत्य प्रदर्शन दो श्रेणियों में शादी समारोहों और अन्य प्रमुख अनुष्ठानों में आयोजित किया जाएगा. प्रतिभागी पारंपरिक पोशाक पहनेंगे और आदिवासी वाद्ययंत्रों के साथ मंच पर अपनी कलात्मक प्रस्तुतियां देंगे.