चंडीगढ़। अगले साल 2022 में पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. अब CM चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ मनोहर सिंह ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. डॉ मनोहर ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह खरड़ सिविल अस्पताल में तैनात थे. अब वह फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. डॉ मनोहर ने लोगों से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने बस्सी पठाना में अपना ऑफिस भी खोल लिया है. डॉ मनोहर ने कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने मंजूरी दी, तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि यह विधानसभा क्षेत्र SC वर्ग के लिए रिजर्व है.

पंजाब के CM चन्नी ने पाकिस्तान के साथ सीमा व्यापार खोलने की वकालत की, कहा- ‘अमित शाह से मिलकर रखेंगे मांग’

 

बस्सी पठाना से इस वक्त कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह जीपी MLA हैं. वह भी लगातार दूसरी बार टिकट के दावेदार हैं. गुरप्रीत सिंह जीपी का कहना है कि उन्हें भरोसा मिला है कि क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की बदौलत उन्हें दोबारा टिकट मिलेगा. उन्होंने सवाल भी उठाए कि एक ही परिवार में 2 सदस्यों को टिकट कैसे मिल सकता है. गौरतलब है कि नंदपुर कलौर के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में तैनाती के वक्त डॉ मनोहर ने खूब लोकप्रियता अर्जित की. बाद में वहां से मौजूदा कांग्रेस विधायक गुरप्रीत जीपी ने उनका ट्रांसफर करवा दिया था. डॉ. मनोहर एनेस्थिसिया में पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ जर्नलिज्म में MA और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लॉ ग्रेजुएट भी हैं.