मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र द्वारा दी z+ सुरक्षा (z+ security) लेने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में सी.एम. मान ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है कि मेरी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस काफी है।


उन्होंने कहा कि केंद्र की Z+ सुरक्षा की जरूरत नहीं, बल्कि मुझे सी.एम. सिक्योरिटी की स्पेशल टीम काफी है। उन्होंने आगे लिखा पंजाब और दिल्ली में Z+ सुरक्षा की जरूरत नहीं है.

साथ ही इस फैसले का कारण बताते लिखा गया कि पंजाब और दिल्ली में 2 सुरक्षा चक्र होने के कारण मुश्किल हो सकती है। उन्होंने लिखा कि 2 कमांड की वजह से सुरक्षा में नुकसान हो सकता है।

बता दें कि पिछले दिनों केंद्र ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के सुरक्षा घेरे को सख्त करते हुए उन्हें CRPF की Z+ सिक्योरिटी की मंजूरी दी थी। यह फैसला खाल‍िस्‍तानी नेता अमृतपाल स‍िंह की ग‍िरफ्तारी के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिया गया था।

Punjab CM Mann refused to take z+ security from the center, said… Punjab police is enough for my security