नई दिल्ली। संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच आज चौथे दौर की बातचीत चल रही है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद किसान आंदोलन से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की बात कहकर चौंका दिया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की किसान आंदोलन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से महज आधे घंटे ही मुलाकात हुई. लेकिन मुलाकात के बाद कैप्टन ने जो बातें मीडिया से कहीं वे चौकाने वाली रहीं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. इसे ध्यान में रखते हुए मसले का जल्द से जल्द हल निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से पंजाब की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है.
इस बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में 40 किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल के बीच कृषि कानूनों को लेकर चर्चा चल रही है. बैठक में कृषि मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद हैं.
बादल ने लौटाया पद्म विभूषण
इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में सरकार से मिला पद्म विभूषण सम्मान वापस लौटा दिया है. बादल को 2015 को पद्म विभूषण प्रदान किया गया था.