Punjab Cold Wave Alert: अमृतसर. पंजाब में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि लोगों को घर से निकलने से पहले सोचना पड़ रहा है. अब आने वाले दिनों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सबसे कम तापमान फरीदकोट में दर्ज किया गया है.

Also Read This: बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून की मांग तेज, नगर कीर्तन में शामिल होने की अपील: जत्थेदार गड़गज्ज

जानकारी के अनुसार जालंधर, कपूरथला, फरीदकोट, मुक्तसर, तरनतारन, अमृतसर, मोगा, बठिंडा, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में ठंडी हवाओं के चलते शीतलहर की स्थिति बनेगी. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में ठंड और ज्यादा कहर बरसा सकती है.

Also Read This: पंजाब ने बनाया रिकॉर्ड: 4 साल में 61 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां, सीएम मान बोले- “सब कुछ मेरिट पर”

कोहरे का बढ़ेगा असर

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, मोहाली, पटियाला और पठानकोट समेत अधिकांश जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में यात्रियों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो.

Also Read This: श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पवित्र स्वरूप गायब, मोरिंडा में SIT की ताबड़तोड़ छापेमारी