पठानकोट : पठानकोट से बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद अब पठानकोट के एक कॉलेज को भी बम की धमकी मिली है। ताजा मामला गांव बहादुरपुर में मौजूद डिग्री कॉलेज फॉर विमेन से जुड़ा है, जहां धमकी मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। जैसे ही यह खबर फैली सभी में डर का माहौल पैदा हो गया।

अफरा-तफरी के बीच में सभी को सुरक्षित करना पहली प्राथमिकता रही। कॉलेज प्रशासन को बम की धमकी की जानकारी मिलते ही तुरंत सुरक्षा के कदम उठाए गए। छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कॉलेज को तुरंत बंद कर दिया गया और सभी स्टूडेंट्स को सुरक्षित घर भेज दिया गया।

धमकी की खबर मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। इस दौरान कॉलेज कैमस की जांच शुरू कर दी। प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है। हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है और लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। इसके पहले पंजाब में लगातार बस से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इसके पहले स्कूल, कोर्ट परिसर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद टीम जांच में जुट गई थी।