Congress InCharge: कांग्रेस ने देशभर में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पार्टी ने ओडिशा और महाराष्ट्र में अपने प्रदेश अध्यक्षों को बदला है. वहीं, दिल्ली में करारी हार के बाद अब पंजाब कांग्रेस के प्रभारी में भी बदलाव किया गया है.

पंजाब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल करते हुए कांग्रेस ने देवेंद्र यादव की जगह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नया प्रभारी नियुक्त किया है.

भूपेश बघेल को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी गई है. बता दें कि देवेंद्र यादव दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी थे, लेकिन हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मजबूत कर चुके हैं बघेल (Congress InCharge)

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने राज्य में मजबूत पकड़ बनाई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन हालिया चुनावों में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल कर ली.