नई दिल्ली। उत्तराखंड चुनाव पर फोकस करने पंजाब कांग्रेस प्रभारी का पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हरीश रावत ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान हरीश रावत ने राहुल गांधी को पंजाब की स्थिति से अवगत कराया. इसके पहले शुक्रवार को रावत कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं.
बैठक के बाद हरीश रावत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैंने राहुल गांधी को हालात से अवगत करा दिया है. यह बहुत ही संक्षिप्त बैठक थी. आज उनका व्यस्त शेड्यूल है. उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं, लेकिन पंजाब पर जो पार्टी फैसला करेगी, मैं उसका पालन करूंगा.
रावत ने कहा कि पंजाब में सभी से हमारी अपेक्षा है कि वह एक-दूसरे को समझेंगे और एक-दूसरे की भावना का आदर करेंगे. हम सबको साथ लेकर चलेंगे.
इसे भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मूल वेतन में बढ़ोतरी का एलान…
उन्होंने कहा कि जो मुझसे मिलने विधायक आये थे, उन्होंने भी कहा था कि जो कांग्रेस अध्यक्ष कहेंगी, वही मान्य होगा. वहीं सिद्धू के ‘ईंट से ईंट’ बजा देने के बयान पर रावत ने कहा कि हर किसी के बोलने का अंदाज होता है, इसे बगावत कहना गलत होगा. बीजेपी अपना घर देखे, हम अपना घर संभालने के लिए सक्षम हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक