पंजाब के नए प्रभारी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने गुरुवार (13 मार्च) को दिल्ली (Delhi) में पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की बैठक ली. इस मीटिंग से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) समेत कई कांग्रेसी नेता नदारद रहे. बैठक में कांग्रेसी नेताओं के शामिल नहीं होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल ने कहा ” इस मीटिंग की सबको जानकारी थी. सिद्धू नहीं आए लेकिन अन्य कई लोग भी नहीं आ पाए इसमें कुछ अलग और नया नहीं है.”

होली में बरसेगा बादल! 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है मौसम

इस दौरान उन्होंने बीतें दिनों उनके घर में की गई ED की छापेमारी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. पूर्व सीएम बघेल ने कहा मैं जब-जब जिस राज्य में जाता हूं, उसके बाद छापे पड़ते हैं. मैं छापे से नहीं डरता हूं. उन्होंने आगे कहा, सबसे ज्यादा छापे छत्तीसगढ़ में पड़े हैं. अब मैं पंजाब जाना शुरू किया तो फिर छापे पड़े. 

कॉन्स्टेबल भर्ती में अब नहीं लगानी होगी 60 मिनट में 10km दौड़, सरकार ने बदले नियम, पिछले साल दौड़ते वक्त गई थी 12 लोगों की जान

पंजाब कांग्रेस को लेकर दिल्ली में चल रही बैठक खत्म हो गई है. पजांब कांग्रेस के नए प्रभारी भूपेश बघेल ने संगठन को मजबूत करने मीटिंग ली. बैठक को लेकर कहा कि संगठन को मजबूत करने का यह साल है, पार्टी ने इस बारे में निर्देश दिया है. उन्होंने दावा किया है पंजाब में कांग्रेस मजबूत है. उन्होंने कहा, कि राज्य में माइक्रो लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. जल्द ही दूसरी मीटिंग होगी और आगे का एजेंडा तय होगा.

ममता बनर्जी की बढ़ी टेंशन? पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM, कहा- बंगाल में 40% से ज्यादा मुसलमान…

आम आदमी पार्टी में मची है भगदड़

प्रभारी भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंजाब में AAP विधायक कांग्रेस के संपर्क में है, उस पर क्या कुछ रणनीति बनी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”आम आदमी पार्टी में भगदड़ मची है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की नाव डूबने वाली है लेकिन कब तक डूबेगी पता नहीं.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m