चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर बैठक की. बैठक में प्रचार के मुद्दों पर विचार करने के अलावा नेताओं से कहा गया कि वह अपने मुद्दे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास भेजे ताकि अगली बैठक में फैसला लिया जा सके.

पंजाब कांग्रेस विपक्ष को टारगेट करते हुए एक हमलावर प्रचार की रणनीति अपना रहा है. इसमें कानून व्यवस्था, नशा, बेरोजगारी और महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए दिए जाने का मुद्दा प्रमुख है. प्रदेश कांग्रेस भवन में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की अगुवाई में हुई बैठक में चुनाव के दौरान विपक्षी दलों पर हमलावर कैंपेन की रणनीति पर विचार किया गया.

इसमें टीवी और सोशल मीडिया के अलावा अन्य साधनों के जरिए पार्टी की प्रचार रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. कांग्रेस चुनाव में सत्ताधारी आप और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अलग- अलग मुद्दों पर प्रचार की रणनीति तैयार कर रहा है. बैठक में नेताओं से कहा गया है कि वह अगले तीन या चार दिनों के अंदर अपने मुद्दे प्रदेश कांग्रेस को भेज दें ताकि अगली बैठक में प्रचार नीति को लेकर कोई अंतिम फैसला लिया जा सके.