पंजाब सरकार द्वारा कार्पोरेशन चुनाव 7 जनवरी को करवाए जा सकते हैं, इसे लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा अभी से तैयारियां की जा रही हैं। पिछले काफी समय से कार्पोरेशन चुनाव लंबित पड़े हैं।
इस संबंध में लोकल बाडीज विभाग नेे 2-3 बार नोटीफिकेशन जारी करके पंजाब राज्य चुनाव आयोग को भेजा भी था परंतु बाद में फिर से चुनावों को स्थगित कर दिया गया।
इसका एक कारण यह भी था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का ध्यान अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों की तरफ लगा हुआ था। विधानसभा चुनाव के नतीजे दिसम्बर के शुरू में आने हैं इसलिए कार्पोरेशन के चुनाव जनवरी में करवाने को ही प्राथमिकता दी जा रही है।
आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में एक बैठक की थी जिसमें सांसद डा. संदीप पाठक शामिल हुए थे। इस बैठक में भी पार्टी नेताओं को यही संकेत दिया गया था कि वह जनवरी में कार्पोरेशन चुनाव के लिए तैयार रहें। सरकारी हलकों में चर्चा चल रही है कि ‘आप’ सरकार द्वारा 7 जनवरी रविवार को कार्पोरेशन चुनाव करवाने की पूरी तैयारियां की जा रही हैं।
विधानसभा चुनावों को लेकर अगर नतीजे आम आदमी पार्टी के अनुकूल आते हैं तो उस स्थिति में कार्पोरेशन चुनाव भी 7 जनवरी को करवा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच यह भी है कि कार्पोरेशन चुनाव जीत कर लोकसभा चुनावों के मैदान में कदम रखे जाएं। इससे मनोवैज्ञानिक तौर पर आम आदमी पार्टी को उत्साह मिलेगा। लोकसभा के आम चुनाव भी अप्रैल के प्रारंभ में शुरू हो जाएंगे। इन चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान मार्च महीने में कर दिया जाएगा। इसलिए जनवरी का महीना ही आम आदमी पार्टी को कार्पोरेशन चुनावों के लिए अनुकूल लग रहा है।
पंजाब में जालंधर, अमृतसर, लुधियाना तथा पटियाला व बठिंडा में कार्पोरेशन चुनाव करवाए जाने हैं। ये चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए तो प्रतिष्ठा का प्रश्न बनेंगे ही परंतु साथ ही विपक्षी दलों के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न रहेंगे।
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…