Punjab Crime News: चंडीगढ़ शहर के रईसों को धमकाने और उनसे फिरौती वसूलने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा ग्रुप के 2 गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया है. इनमें मलोया का साहिल उर्फ मुकुल राणा व बुड़ैल का जिम्मी बंसल शामिल हैं.

  इनसे पुलिस को 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 10 कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई है. पुलिस ने साहिल को सेक्टर-17 से पकड़ा. पुलिस को सूचना मिली थी कि साहिल सर्कस ग्राउंड के नजदीक देखा गया है. उसे पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जहां से उसका तीन दिन का रिमांड दिया गया. इस दौरान उसकी निशानदेही पर दूसरा आरोपी जिम्मी बंसल भी पकड़ा गया

पुलिस के मुताबिक साहिल मलोया का रहने वाला है, लेकिन इस समय खरड़ में रह रहा था. 26 साल का साहिल 12वीं से ड्रॉप आउट है जबकि 29 वर्षीय जिम्मी 12वीं पास है. पुलिस इस केस में बंबीहा ग्रुप के 5 गैंगस्टर्स को पहले ही पकड़ चुकी है, जिनमें बुड़ैल निवासी मन्नु बत्ता, मलोया निवासी कमलदीप उर्फ कम्मी, संजीव उर्फ संजू, बरवाला निवासी अमन कुमार उर्फ विक्की और मलोया निवासी चेतन थे.

  इन्हें पुलिस ने दो हफ्ते पहले पकड़ा था. पुलिस के मुताबिक बंबीहा ग्रुप को खुड्डा लाहौरा का लक्की पटियाल चला रहा है. ये गैंगस्टर लोकल बिजनेसमैन, होटल, नाइट क्लब के मालिकों, प्रॉपर्टी डीलर्स, बिल्डर्स, शराब के ठेकेदार व अन्य अमीर लोगों को धमकाकर वसूली करते थे.